दरभंगा:बिहार में शिक्षा विभाग के सिस्टम को पटरी पर लगाने के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक KK Pathak लगातार प्रयास कर रहे हैं.केके पाठक KK Pathak पूरी तरह एक्शन मोड में हैं. यहां तक की उनके सख्त रवैये से लोग परेशान हो रहे है.ताजा मामला दरभंगा से जुड़ा हुआ है,जहां अपर मुख्य सचिव केके पाठक KK Pathak की दहशत से शिक्षकों को नींद नहीं आ रही है.आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला
KK Pathak के निर्देश पर शिक्षा विभाग की नई गाइडलाइन
बिहार के नियोजित शिक्षकों की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. शिक्षा विभाग हर दिन नये नये दिशा-निर्देश जारी करता है जिससे शिक्षक परेशान हैं.पिछले कुछ दिनों से नियोजित और बीपीएससी से पास शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग लगातार गाइडलाइन जारी कर रहा है.कुछ निर्देशों और आदेशों में फेरबदल भी हो रहा है.जिससे शिक्षक काफी परेशान हैं.शिक्षक विभाग के एक निर्देश को फॉलो कर रहे हैं, तो दूसरा निर्देश जारी हो जा रहा है.पूर्व के एक निर्देश सूबे के सैकड़ों नए ज्वॉइन किये हुए टीचर फॉलो नहीं कर रहे है.इससे उन्हीं की मुश्किलें बढ़ गई है.अब उनका वेतन रोक दिया गया है. इस कार्यवाही के बाद नियोजित शिक्षकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.
प्रोफाईल अपडेट ना करने पर हुई कार्यवाही
शिक्षा विभाग का निर्देश है कि सभी नियोजित शिक्षक अपना प्रोफाइल ई – शिक्षा कोष पोर्टल पर अपडेट करें. इस काम में सूबे के विभिन्न जिलों के कई टीचर कछुए की चाल में चल रहे थे .खासकर दरभंगा जिला के शिक्षक इस मामले में काफी पीछे चल रहे हैं.यानी अपना प्रोफाइल अपडेट करने में सुस्ती बरत रहे हैं. इसे विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने काफी गंभीरता से लिया है और नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने सभी जिलों के डीईओ और डीपीओ, स्थापना को नियोजित शिक्षकों के प्रोफाइल को ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर तेजी से अपडेट कराने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए.पाठक ने निर्देश दिया है कि जो भी शिक्षक अपनी प्रोफाइल अपडेट ना करे , उन पर कार्यवाही करते हुए तत्काल उनका वेतन रोक दिया जाये. अब जब शिक्षा विभाग से नया निर्देश आया है तो शिक्षकों में हड़कंप है.