Sunday, July 6, 2025

बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले जीतन राम मांझी का बयान, बोले- ‘हम गरीब हो सकते हैं पर बेईमान नहीं’

- Advertisement -

पटना :  बिहार के सियासी गिलयारों में फ्लोर टेस्ट से पहले राजनीतिक हलचल तेज है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री Jitan Ram Manjhi की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पर सभी पार्टियों की नजर टिकी हुई है. बिहार में 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होगा. इसमें नीतीश कुमार को बिहार विधानसभा में बहुमत साबित करना है. इसी बीच जीतन राम मांझी का एक बड़ा बयान सामने आया है.

Jitan Ram Manjhi
Jitan Ram Manjhi

Jitan Ram Manjhi ने कहा

पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी ने कहा कि हमने व्हिप जारी किया है कि हमारे चार विधायक NDA गठबंधन को वोट देंगे. यह बिल्कुल स्पष्ट है. हम गरीब हो सकते हैं पर बेईमान नहीं. मैं जहां हूं वहीं रहूंगा. वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने भी व्हिप जारी कर दिया है. पार्टी ने फ्लोर टेस्ट के दौरान सभी विधायकों से विधानसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को कहा है.

ये भी पढ़ें: Acharya Pramod Krishnam : बगावती तेवर अपनाने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम हुए कांग्रेस से आउट

तेजस्वी यादव ने पहले ही कहा था कि खेल होना अभी बाकी है

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन गई है. मगर सीएम नीतीश कुमार के सामने इस समय अगर कोई सबसे बड़ी चुनौती है तो वो है फ्लोर टेस्ट की चुनौती. फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में हॉर्स ट्रेडिंग की अटकलें भी तेज हैं. इन्हीं अटकलों को देखते हुए कांग्रेस अपने 16 विधायकों को हैदराबाद भेज चुकी है. वहीं बीजेपी ने अपने विधायकों को बोधगया भेजा है. जेडीयू लगातार अपने विधायकों से संपर्क साधे हुए है. गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने पहले ही कहा था कि खेल होना अभी बाकी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news