Monday, December 23, 2024

ठीक होते ही एक्शन में आए मुख्यमंत्री, अचानक JDU दफ्तर पहुंच गए CM नीतीश

ब्यूरो रिपोर्ट, पटना  : पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे मुख्यमंत्री CM नीतीश कुमार ठीक होने के बाद एक बार फिर अपने एक्शन और जोश में आ गए हैं. मुख्यमंत्री गुरुवार को अचानक JDU प्रदेश कार्यालय पहुंच गए. सीएम के दफ्तर पहुंचने की जानकारी पार्टी के किसी भी पदाधिकारी को नहीं थी. इस दौरान मुख्यमंत्री जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के चैंबर में भी गए.

CM ने समय पर दफ्तर आने की हिदायत दी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अधिकारियों के साथ साथ पार्टी पदाधिकारियों को भी समय से दफ्तर आने की हिदायत पहले  ही दे चुके हैं. पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार विभिन्न विभागों का निरीक्षण करते हुए नजर आए थे लेकिन बीच में तबीयत खराब होने के बाद नीतीश कुमार सीएम आवास में आराम कर रहे थे. मंगलवार को तबीयत में सुधार होने के बाद सीएम कैबिनेट की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच गए थे.

ये भी पढ़ें : Giriraj Singh: ममता पर टिप्पणी कर फंसे केंद्रीय मंत्री, टीएमसी ने की मंत्री के…

आपको बता दें कि, इसके बाद बुधवार को सीएम नीतीश बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती में शामिल होने के लिए हाई कोर्ट स्थित प्रतिमा स्थल पहुंचे थे और मीडिया से बातचीत भी की थी. गुरुवार को सीएम बिना किसी को बताए अचानक पार्टी कार्यालय पहुंच गए और घूम घूमकर पूरे कार्यालय का निरीक्षण किया.

प्रदेश JDU कार्यालय में करीब 10 मिनट तक निरीक्षण करने के बाद सीएम वहां से रवाना हो गए. इस दौरान मुख्यमंत्री जेडीयू दफ्तर में लगने वाले कार्यकर्ता दरबार में भी गए लेकिन वहां कोई भी मंत्री मौजूद नहीं था जबकि हर दिन तीन मंत्रियों को कार्यकर्ताओं की समस्या सुनने के लिए कार्यकर्ता दरबार में पहुंचना होता है. पार्टी दफ्तर से निकलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला जाम में फंस गया.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news