Sunday, September 8, 2024

बिहार: दरोगा की वर्दी पहनकर करता था बालू लदे ट्रक से अवैध वसूली, अफसरों को भी करता था ब्लैकमेल

बिहार (Bihar): भोजपुरी की पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है. फर्जी दरोगा बालू लदे ट्रक ड्राइवर्स से अवैध वसूली करता था. साथ ही ऑडियो और वीडियो वायरल करने की धमकी पुलिस अधिकारियों को दिया करता था. पुलिस को कई दिनों से इसकी शिकायत मिल रही थी. सोमवार देर रात पुलिस ने गुप्त सूचना पर फर्जी दरोगा को धर दबोचा और गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की वर्दी पहन बालू लदे ट्रक ड्राइवर्स से करता था अवैध वसूली 

मामला भोजपुर के बड़हरा थाना इलाके के कोहरामपुर के पास का बताया जा रहा है. पुलिस को उसके पास से वर्दी, 1700 रूपए कैश बरामद हुए हैं. पुलिस ने उसे कोईलवर थाने में रखा है. गिरफ्तार फर्जी दरोगा छपरा जिले के एकमा थाना क्षेत्र अंतगर्त माने गांव के निवासी अनिल कुमार का बेटा है.

DSP रंजीत कुमार ने बताया पूरा मामला, रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति दरोगा की वर्दी पहनकर बालू लदे ट्रक ड्राइवर्स से अवैध वसूली कर रहा है. जिसके बाद बड़हरा थाना की टीम छापेमारी करने गई. जिसके बाद फर्जी दारोगा अभिनय के साथ दो और व्यक्ति थे जो भाग गए और पुलिस ने अभिनय को गिरफ्तार कर लिया.

फर्जी दरोगा से हुआ सामान जप्त

पूछताछ के दौरान अभिनय कुमार पूरी तरह फर्जी पाया गया. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए फर्जी दरोगा के पास से 1700 रूपए नगद, टाटा नेक्सन कार जिस पर पुलिस का लोगो लगा हुआ था, दो मोबाइल, आधार कार्ड, दरोगा की वर्दी, वर्दी में लगी नेम प्लेट, दो-दो स्टार, ब्लू रंग की टोपी, पुलिस बेल्ट, बिहार पुलिस का बैच और पुलिस वाला रंग कलर के जूते बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ें: UP Congress chief Ajay Rai: “मैं फिर कहूँगा भाजपा के लोग भ्रम में न रहे काशी में लड़ाई चौकस होगी और चौचक होगी”

Bihar: पुलिस अन्य अपराधियों की जांच में जुटी है

पुलिस आरोपी से उसके गिरोह का पता लगाने में जुटी ही. फ़िलहाल पूछताछ में अभिनय ने अपने साथियों के नाम बताएं हैं. अभिनय कुमार पिछले 6 महीने से फर्जी दरोगा का काम कर रहा है. अपना तंत्र इतना मजबूत कर वो ट्रक और पुलिस प्रसाशन पर भी दबदबा बनाता रहा. वहीं पुलिस सिपाहियों को भी धमकाया करता था. पुलिस मामले की अच्छे से छानबीन कर रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news