Bihar Rajya Sabha bypolls: बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने बिहार विधानसभा में दो राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया.
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है और दोनों उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचित होना तय है, क्योंकि विपक्ष ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है.
भाजपा ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मिश्रा को बिहार से दूसरे राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में नामित किया था, जबकि कुशवाहा का नाम पहले ही घोषित किया जा चुका था. नौ राज्यों की 12 रिक्त राज्यसभा सीटों के लिए 3 सितंबर को चुनाव होंगे। नामांकन पत्रों की जांच 22 अगस्त को की जाएगी. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 22 अगस्त है.
एनडीए के सभी अन्य सहयोगियों का भी शुक्रिया अदा करता हूं-कुशवाह
बिहार से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद आरएलएम अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाह ने क्या कहा, “यह एनडीए का फैसला है. मैं पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम नीतीश कुमार का शुक्रिया अदा करता हूं. मैं इसके लिए चिराग पासवान, जीतन राम मांझी समेत एनडीए के सभी अन्य सहयोगियों का भी शुक्रिया अदा करता हूं. मैंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है… आने वाले दिनों में एनडीए बिहार में मजबूत होगा. इससे अगले बिहार विधानसभा चुनाव में भी एनडीए को मदद मिलेगी.”
राज्य में होने वाले चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत मिलेगा-मनन मिश्रा
वहीं मनन मिश्रा ने उन्हें अवसर देने के लिए भाजपा नेतृत्व को धन्यवाद दिया और कहा कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी, वह उसे निभाएंगे. उन्होंने कहा, “मैं पार्टी और सरकार को मजबूत करने के लिए काम करूंगा. अगले साल राज्य में होने वाले चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत मिलेगा.”
मीसा भारती और विवेक ठाकुर के लोकसभा चुनाव जीतने से खाली हुई सीट
रिक्त हुई दो सीटों में से एक भाजपा की और दूसरी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की है, क्योंकि भाजपा नेता विवेक ठाकुर नवादा से और राजद सांसद मीसा भारती पाटलिपुत्र सीट से निर्वाचित हुई हैं. यह कुशवाहा का दूसरा राज्यसभा कार्यकाल होगा. इससे पहले वे लोकसभा, बिहार विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं. मिश्रा के लिए यह पहला राज्यसभा कार्यकाल होगा.
ये भी पढ़ें-Chhattisgarh gangrape: रायगढ़ में आठ लोगों ने महिला से सामूहिक बलात्कार किया, 6 गिरफ्तार