बिहार के मोकामा और गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में मतगणना जारी है . दोनो सीटों पर गठबंधन उम्मीदवार बीजेपी के उम्मीदवार से आगे चल रहे हैं.
मोकामा विधानसभा उपचुनाव का 15वें राउंड का परिणाम आया सामने.
मोकामा में नीलम देवी ने जीत की तरफ बढ़ाया कदम, 15वें राउंड के बाद महागठबंधन प्रत्याशी नीलम देवी को 58536 वोट और सोनम देवी को 44321 वोट मिले हैं.14215 वोट से महागठबंधन प्रत्याशी नीलम देवी बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी से आगे.
Bihar By pol result –मोकामा विधानसभा उपचुनाव के 15वें राउंड का रिजल्ट आया: महागठबंधन उम्मीदवार को 58536,भाजपा को 44321 वोट मिले
मोकामा विधानसभा में एक बार फिर से अनंत सिंह का झंडा बुलंद होता दिख रहा है. अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी जीत की तरफ कदम आगे बढ़ाते दिख रही हैं। बीजेपी उम्मीदवार सोनम देवी आरजेडी उम्मीदवार के मुकाबले काफी पीछे चल रही हैं।10000 वोट से ज्यादा की बढ़त को मोकामा विधानसभा चुनाव के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है नीलम देवी की यह बढ़त जीत की तरफ जाते हुए दिख रही है । गिनती पूरी होने तक यह बढ़त अगर नीलम देवी बनाए रखती हैं तो उनकी जीत तय है ।