Friday, April 4, 2025

बिहार में कौन बनेगा अगला सीएम, बीजेपी ने दिया जवाब-चुनाव नीतीश कुमार के चेहरे पर होगा लेकिन मुख्यमंत्री……

Bihar Politics : पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मिया बढ़ने लगी है. शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल  ने एक बयान देकर इस माहौल को और गर्मा दिया है. दिलीप जायसवाल  ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि आने वाला विधानसभा चुनाव बीजेपी -जेडीयू मिल कर नीतीश कुमार के ही चेहरे पर ही लड़ेंगे लेकिन मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला बीजेपी संसदीय दल में होगा.

Bihar Politics : बिहार में कौन बनेगा अगला सीएम ?

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने राज्य के अगले मुख्यमंत्री के चयन को लेकर कहा कि ये तो सब उपर वाला (भगवान) तय करता है .अभी से ये बता देना ठीक नहीं है. चुनाव के बाद भाजपा विधायक दल और एनडीए के घटक दल सब मिलकर तय करेंगे कि प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान से उस खबर को हवा मिल रही है जिसमें कहा जा रहा है कि अगर बीजेपी-जेडीयू विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल कर लेते है तो प्रदेश में अगला मुख्यमंत्री भाजपा का हो सकता है.

तेजस्वी यादव के पास कोई काम नहीं है इसलिए….- दिलीप जायसवाल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत को लेकर दिये गये तेजस्वी यादव के बयान पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव के पास कोई काम नहीं है इसलिए अब निशांत पर बात करने लगे हैं.  वहीं तेजस्वी यादव का कहना है कि बिहार में अब नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू पर खुद नीतीश कुमार का कब्जा नहीं रह गया है. उनके पार्टी के लोग भाजपा के साथ मिल गये हैं. नीतीश कुमार जानबूझ कर अनजान बने हुए हैं.

दरअसल बिहार में जेडीयू और बीजेपी मिलकर सरकार तो चला रही है और नीतीश कुमार बार बार ये भी बता रहे हैं कि वो अब भाजपा के साथ ही रहने वाले हैं लेकिन भाजपा उन्हें कब तक अपने साथ रखने वाली है, इसे लेकर संदेह है. प्रदेश में पहले से ही भाजपा के बड़े नेता सम्राट चौधरी कह चुके हैं कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाना उनका उद्देश्य हैं. ऐसे में दीलीप जायसवाल का मुख्यमंत्री का चेहरा चुने को लेकर दिया गया बयान चुनावी माहौल में नीतीश कुमार के लिए बड़े सवाल खड़े करता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news