पटना, (अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ), बिहार का महागठबंधन हो या फिर इंडिया गठबंधन बीजेपी पर गोदी मीडिया की मदद से दोनों को कमज़ोर करने और इनकी लड़ाई और अनबन से जुड़ी अफवाहें उड़ा इन्हें कमज़ोर करने के आरोप लगते ही रहे हैं. शुक्रवार का दिन भी बिहार की राजनीति में अफवाहों और चर्चाओं का ही रहा. ऐसा लगा कि सीएम नीतीश कुमार राजभवन इस्तीफा देने जा रहे है. लेकिन जब वो पहुंचे तो बताया गया कि वो गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल की ओर से आयोजित एट होम में शामिल होने पहुंचे हैं. इस बीच आरजेडी की बैठक, तेजस्वी के नहीं पहुंचने की चर्चा और जाने क्या-क्या खबरें चली लेकिन जब गुबार शांत हुआ तो बताया गया कि असल में शनिवार को बीजेपी अपने सांसदों और विधायकों के साथ एक बैठक करने जा रही है.
शनिवार को बिहार बीजेपी की बड़ी बैठक
शनिवार को बिहार बीजेपी ने अपनी एक बड़ी बैठक बुलाई है. पटना में शाम 4 बजे बैठक होगी. इस बैठक में बीजेपी विधायक के साथ ही सभी सांसद भी मौजूद होंगे.
बैठक से पहले एनडीए सहयोगियों से बीजेपी कर रही मुलाकात
सत्ता परिवर्तन की खबरों के बीच पटना में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने RLJD प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा से मुलाकात की. ये मुलाकात शनिवार को बीजेपी की होने वाली बैठक से पहले होने के चलते अहम मानी जा रही है.
#WATCH पटना (बिहार): केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने RLJD प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा से मुलाकात की। pic.twitter.com/BcGJSZit8T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2024
सत्ता परिवारतन पर क्या बोले बीजेपी नेता
शुक्रवार को दिनभर से चल रहे सत्ता परिवर्तन के कयासों के बीच दिल्ली से लेकर पटना तक बीजेपी के नेताओं ने भी बयान देकर इस चर्चा को बनाए रखा. बिहार की राजनीतिक स्थिति पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “…मुझे इस बात की जानकारी नहीं है। भाजपा किसी व्यक्ति की पार्टी नहीं है ये सामूहिक नेतृत्व की पार्टी है। हमारा नेतृत्व सक्षम नेतृत्व है और सामूहिक नेतृत्व के निर्णय का पार्टी स्वागत करती है…”
#WATCH पटना: बिहार की राजनीतिक स्थिति पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “…मुझे इस बात की जानकारी नहीं है। भाजपा किसी व्यक्ति की पार्टी नहीं है ये सामूहिक नेतृत्व की पार्टी है। हमारा नेतृत्व सक्षम नेतृत्व है और सामूहिक नेतृत्व के निर्णय का पार्टी स्वागत… pic.twitter.com/SCmvAbfluB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2024
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा, “लगातार जो मीडिया में खबरें चल रही हैं उस पर हमारी नजर है. उचित निर्णय लिया जाएगा…मुझे नहीं पता नीतीश कुमार यहां रहेंगे कि वहां रहेंगे. मैंने दिल्ली में भी कहा था राजनीति में कोई दरवाजा स्थायी रूप से नहीं बंद होता ये आवश्यकता अनुसार खुलता और बंद होता रहता है. समय आने पर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी..”
उन्होंने कहा “पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व जो निर्णय लेगा और हम उनके निर्णय का समर्थन करेंगे”
#WATCH पटना (बिहार): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा, “लगातार जो मीडिया में खबरें चल रही हैं उस पर हमारी नजर है। उचित निर्णय लिया जाएगा।..मुझे नहीं पता नीतीश कुमार यहां रहेंगे कि वहां रहेंगे। मैंने दिल्ली में भी कहा था राजनीति में कोई… pic.twitter.com/yEEyPbEHsC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2024
वहीं दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के NDA में शामिल होने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “मुझे तो इसकी कोई सूचना नहीं है.” उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि केंद्रीय नेतृत्व जो भी निर्णय लेगा वो राज्य और पार्टी हित में होगा…. ”
#WATCH दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “मुझे विश्वास है कि केंद्रीय नेतृत्व जो भी निर्णय लेगा वो राज्य और पार्टी हित में होगा।… pic.twitter.com/Jc8Z6Bs4kZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2024
ये भी पढ़ें-Bihar Politics: एट होम में तेजस्वी के नहीं आने पर क्या बोले नीतीश कुमार?…