Bihar News : माता-पिता के द्वारा डाटें जाने पर एक लड़की गुस्से में घर से भाग गई लेकिन बाद में उसे एहसास हुए कि उसने घर से भागकर गलती कर दी है. गलती महसूस होने पर लड़की ने ब्लेड से अपने हाथ की नस काट ली और चुपचाप प्लेटफार्म पर बैठ गई. लोग उसे रास्ते से गुजरते समय देखते हुए जा रहे थे लेकिन किसी ने उस लड़की की मदद नहीं की. तभी वहां से कुछ किन्नर जा रहे थे जब उनकी नज़र उस लड़की पर पड़ी तो वे उसे आनन-फानन में आरा सदर अस्पताल लेकर आए और भर्ती करा दिया. लड़की का इलाज चल रहा है. लड़की अरवल की रहने वाली बताई जा रही है.
Bihar News लड़की ने काटी हाथ की नस
घटना के संबंध में किन्नरों ने बताया कि यह लड़की अरवल जिले की रहने वाली है, जो घर में किसी बात पर अपने परिजनों की डांट फटकार सुनने के बाद लड़की आरा भाग आई. लेकिन वापस घर लौटने के डर से और माता पिता की इज्जत खराब ना हो इसके लिए उसने खुद को मौत के हवाले करने की ठान ली. ऐसा सोचकर उसने प्लेटफॉर्म नंबर चार पर बैठकर ब्लेड से अपनी हाथ की नस को काट लिया और चुपचाप प्लेटफॉर्म पर बैठ गई. कई लोग उस रास्ते से गुजरे लेकिन किसी ने उस लड़की की मदद नहीं की.
ये भी पढ़ें: बिहार: दरोगा की वर्दी पहनकर करता था बालू लदे ट्रक से अवैध वसूली, अफसरों को भी करता था ब्लैकमेल
प्लेटफॉर्म से लड़की को अस्पताल ले गई किन्नर
घटना को लेकर लड़की ने बताया कि वो इंटर पास कर चुकी है. शुक्रवार को घर पर डांट सुनने के बाद गुस्से में घर से भाग आई. माता-पिता की इज़्ज़त खराब न हो इसलिए ब्लेड से उसने खुद के हाथ की नस काट ली. किन्नर मनीषा ने बताया कि हम लोग किसी कार्यक्रम के लिए आरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 से जा रहे थे. तभी देखा की पुरे जमीन पर खून गिरा हुआ है. जिसके बाद मुझसे देखा नहीं गया और में आरा सदर अस्पताल ले आई. फ़िलहाल लड़की का इलाज चल रहा है.