पटना : 12 फरवरी यानी आज की सुबह बिहार में एक बड़ी राजनीतिक घटना होने जा रही है. राजद से नाता तोड़कर महागठबंधन का साथ छोड़कर, बीजेपी के साथ सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार विधानसभा में अपना Bihar Floor Test में बहुमत साबित करने के लिए उतरेंगे . नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए का दावा है कि उनके पास जरुरी 122 विधायकों का समर्थन हासिल है इसलिए उनके लिए फ्लोर टेस्ट पास करना मुश्किल नहीं होगा,लेकिन अभी-अभी सरकार से बाहर निकाले गये तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी आरजेडी चोट खाये आशिक की तऱह नीतीश कुमार से राजनीतिक बदला लेने की तैयारी में है. यही कारण है कि बार बार बहुमत का आंकड़ा ( महागठबंधन के पास 114 विधायक) ना होने के बावजूद तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी के नेता ‘खेला’ होने की बात कर रहे हैं.
Bihar Floor Test से पहले बीजेपी-जेडीयू ने MLA-MLC को होटल में किया शिफ्ट
राजद की बयानबाजियों और बार बार विधायकों की संख्याबल पर उठ रहे सवालों के बीच बीजेपी औऱ जेडीयू ने अपने अपने विधायकों को सुरक्षित रखने के लिए होटलों में रखने का फैसला लिया . बीजेपी जेडीयू ने अपनी सरकार होने के बावजूद अपने विधायकों को रातभर की सुरक्षा के लिए पटना के बड़े होटल में शिफ्ट कर दिया किया है.
होटल चाणक्या पहुंचे जेडीयू के विधायक
वहीं जेडीयू ने अपने अपने विधायकों और पार्षदों को पटना के ही चाणक्या होटल में शिफ्ट कर दिया है. बाकायदा इन सभी के लिए होटल में कमरे बुक कराये गये हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक इस भी विधायकों और पार्षदों को सुबह होटल से सीधे विधानसभा ही ले जाया जायेगा.
#WATCH | Bihar: JD(U) MLAs being shifted to Chanakya Hotel in Patna, ahead of the floor test.
The Floor Test of the NDA government led by CM Nitish Kumar will be held in the Assembly tomorrow, February 12. pic.twitter.com/iz8jnMtQUo
— ANI (@ANI) February 11, 2024
होटल एग्जॉटिका पहुंचे बीजेपी विधायक
बीजेपी जेडीयू के सभी विधायकों को पाटलिपुत्र के एग्जॉटिका होटल ले जाया गया है. बीजेपी ने भी अपने सभी विधायक और विधान पार्षदों को होटल में ही भेज दिया है. बताया जा रहा है कि लास्ट मिनट की गड़बड़ी से बचने के लिए बीजेपी विधायकों को शिफ्ट किया है
तेजस्वी यादव ने अपने विधायकों को अपने घर पर ही रखा
इस बीच राजद ने अपने विधायकों को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें साजो सामान के साथ बहुमत परीक्षण से दो दिन पहले ही अपने घर पर बुला लिया था. राजद के सभी विधायक 10 फरवरी सानी शनिवार से 5 देश रत्न मार्ग पर तेजस्वी यादव के आवास पर मौजूद हैं.खबर है कि तेजस्वी यादव अपने सभी विधायकों के साथ आज विधानसभा पहुंचेंगे.
#WATCH | Bihar: RJD MLA Chetan Anand plays cricket inside former deputy CM and RJD leader Tejashwi Yadav's residence in Patna. pic.twitter.com/a1MG5Nk5CL
— ANI (@ANI) February 11, 2024
कांग्रेस के विधायक भी पटना पहुंचे
बिहार में राजद महागठबंधन का महत्वपूर्ण हिस्सा कांग्रेस के सभी 19 विधायक हैदराबाद से वापस पटना लौट आये हैं और उन्हें भी सुरक्षित जगह पर रखा गया है.
ये भी पढ़े :- Tejashwi Yadav के आवास पर बिहार पुलिस का छापा,आनंद मोहन के बेटे ने लिखाई FIR
बिहार विधानसभा में दलगत स्थिति
एनडीए गठबंधन -128 MLA ( बहुमत के लिए जरुरी 122 से 6 ज्यादा )
भारतीय जनता पार्टी (BJP) – 78 MLA,जनता दल यूनाइटेड (JDU)- 45 ,हिंदुस्तानी आवामी लीग (HAM)-4 ,OTHER – 1
राजद महागठबंधन -114 (बहुंमत के लिए जरुरी से 8 विधायक कम )
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) – 79 MLA ,कांग्रेस – 19 ,वामदल – 16 , AIMIM – 1