पटना : एक तरफ दिल्ली में बिहार एनडीए में सीटों की शेयरिंग पर फार्मूला तय हुआ तो दूसरी तरफ प्रदेश में कैबिनेट विस्तार Bihar Cabinet Expansion की तारीख भी आ गई है. हलांकि अभी बीजेपी ने बिहार में औपचारिक तौर पर घटक दलों के लिए सीटों की घोषणा नहीं की है लेकिन ये माना जा रहा है कि बिहार के लिए एनडीए में सीट शेयरिंग का मामला सुलझ गया है.
Bihar Cabinet Expansion चिराग पासवान ने बताया सुलझ गया मामला
बुधवार को ही एलजेपी नेता चिराग पासवान ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने के बाद तस्वीरें साझा कर ये साफ कर दिया कि आर इज वेल.यानी सीटों का मामला सुलझ गया है. हलांकि चिराग ने ये नहीं बताया कि उन्हें या उनकी पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं लेकिन उन्होंने विक्ट्री का साइन बना कर इस खबर को पुष्टि कर दिया कि उनकी मांगे मान ली गई है. चिराग पासवान ने कुल 5 सीटों की मांग की जिसमें से एक उनके पिता की परंपरागत हाजीपुर सीट भी शामिल है. माना जा रहा है कि चिराग की मांगे मान ली गई हैं
बिहार एनडीए में सुलझा सीट शेयरिंग !
अब जब चिराग पासवान के लिए बीजेपी ने हरी झंडी दे दी है तो जाहिर है कि सभी दलो के लिए पार्टी ने अपना फार्मूला तय कर लिया है. इसलिए अब ये माना जा रहा है कि बिहार में जनवरी के महीने से अटका हुआ कैबिनेट विस्तार गुरुवार शाम कर दिया जायेगा.
बिहार में कौन कौन बन सकते हैं मंत्री ?
BJP- JDU सरकार का शपथ लेते ही नीतीश मंत्रिमंडल में बीजेपी कोटे से 3 मंत्री बनाये गये थे. सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा औ प्रेम कुमार . माना जा रहा है कि आज के मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी 40 प्रतिशत नये चेहरों औऱ 60 प्रतिशत पुराने चहरों को मौका दे सकती है.
सूत्रो के हवाले से ये भी खबर है कि इस बार श्रेयसी सिंह, नीतीश मिश्रा, हरिभूषण सिंह बचौल, पवन जायसवाल को मौका मिल सकता है वहीं पुराने चेहरों में जनक राम, रामप्रीत पासवान, नीतिन नवीन, रामसूरत राय, नारायण प्रसाद जैसे नामों को मंत्रिमडल में जगह मिल सकती है
जेडीयू से अभी खुद सीएम हैं. जेडीयू कोटे से विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार मंत्री हैं. वहीं निर्दलीय सुमित कुमार भी मंत्री बनाये गये हैं . सूत्रों से खबर है कि जेडीयू इस बार दो नये चेहरो को मंत्रिमंडल में जगह दे सकती है. वो नाम हैं महेश्वर हजारी और दामोदर रावत . इसके अलावा पुराने चेहरों में अशोक चौधरी, जमा खान, जयंत राज, लेसी सिंह, सुनाल कुमार, रत्नेश सदा आदि के नाम आ रहे हैं.
ये भी पढ़े:- Chirag Paswan: बन गई बात, 2024 लोकसभा चुनाव एनडीए के साथ ही लड़ेंगे मोदी के हनुमान