आरा : Bihar Board Exam आरा जिला में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर की परीक्षा एक फरवरी यानी आज से से शुरू हो गई. आदर्श केंद्र डॉक्टर नेमी चंद्र शास्त्री कन्या उच्च विद्यालय में सभी लड़कियों को केंद्राधीक्षक और अन्य शिक्षक के द्वारा सभी छात्राओं को टीका लगाकर, फूल डालकर और कलम देकर सभी परीक्षार्थियों का स्वागत किया गया.
![Bihar Board Exam](https://thebharatnow.in/wp-content/uploads/2024/02/Annotation-2024-02-01-153952.jpg)
वहीं केंद्र पर रेड कार्पेट बिछाया गया था. पेऊर के रहने वाली बारहवीं की छात्रा नज़रीन ने बताया कि मुझे अच्छा लग रहा है कि मैं बारहवीं की परीक्षा दे रही हूं। परीक्षा की तैयारी सेल्फ स्टडी करके की हैं. लगभग छह से सात घंटे पढ़ती थी. वहीं एक और छात्रा ने बताया कि सुबह तीन बजे उठकर छह बजे तक पढ़ती थी. परीक्षा में सवाल कैसा आयेगा इसका डर छात्राओं में बना हुआ है.
Bihar Board Exam : परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं
आदर्श केंद्र डॉक्टर नेमी चंद्र शास्त्री कन्या उच्च विद्यालय की केंद्राधीक्षक उमा कुमारी ने बताया कि सभी छात्राएं भय मुक्त वातावरण में परीक्षा दें पाए. किसी तरह की कोई घरबड़ाहट या परेशानी ना हो इसके लिए इनका स्वागत भी किया जा रहा है और इनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की जा रही है. इसके साथ ही शुभकामनाएं दी जा रही है, ताकि ये लोग अच्छे से परीक्षा दें सके वहीं उन्होंने बताया कि बाहर से किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है. केंद्र पर कदाचार का कोई संभावना नहीं है.
ये भी पढ़ें : राजद के प्रधान महासचिव BholaNath Singh Yadav ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बोला करारा हमला
आपको बता दें कि भोजपुर जिला अंतर्गत टोटल 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. जिसमें आरा अनुमंडल अंतर्गत 27, जगदीशपुर अनुमंडल अंतर्गत 07 और पीरो अनुमंडल अंतर्गत 04 परीक्षा केंद्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्धारित किए गए हैं. परीक्षा में कुल 41,432 परीक्षार्थी शामिल होंगे.