Bhojpuri Actor Pawan Singh : पिछले कुछ समय से भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और सुपरहिट एक्ट्रेस चांदनी सिंह की शादी को लेकर खबरों का बाजार गर्म है. दोनो की कई तस्वीरें मीडिया में आई जिन्हे देख कर लोग ये अंदाजा लगाया जाने लगा कि जल्द ही दोनों शादी कर सकते हैं.
Bhojpuri Actor Pawan Singh ने किया खबरों का खंडन
इन अफवाहों के बीच अब चांदनी सिंह ने इन खबरों का खंडन किया है. चांदनी सिंह ने अपने तरफ से एक बयान जारी किया है जिसमें कहा है कि ये सारी खबरों पूरी तरह से बेबुनियाद और झूठी हैं.
चांदनी सिंह के मीडिया सलाहकार शशिकांत सिंह और रंजन सिन्हा ने कहा है कि “पवन सिंह और चांदनी सिंह की शादी की खबर पूरी तरह से गलत है. चांदनी सिंह का पूरा ध्यान इस समय अपने करियर पर है. वह अपने काम को लेकर पूरी तरह समर्पित हैं और इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है.”
पवन सिंह का पहली पत्नी से अभी नहीं हुआ है तलाक
शादी का खबरों पर फुलस्टॉप लगाते हुए पीआरओ शशिकांत सिंह और रंजन सिन्हा ने बताया कि पवन सिंह का अभी उनकी पहली पत्नी ज्योति सिंह से तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है. ऐसे में इस तरह की खबरें दोनों एक्टर्स पवन सिंह और चांदनी सिंह के लिए असहज स्थिति पैदा करने वाली है.
मेहंदी लगे हाथो ने दिया बातें करने का अवसर
दरअसल हाल ही में चांदनी सिंह ने पवन सिंह के जन्मदिन की पार्टी में हिस्सा लिया था. इस पार्टी में वो सूट पहनकर आईं थीं और उनके हाथों में मेहंदी लगी हुई थी. पवन सिंह के परिवार से भी काफी घुली-मिली नजर आई रही थी.
जन्मदिन पार्टी में आये पत्रकारों ने यहीं से ये कयास लगाया कि दोनों की शादी हो रही है, इस पार्टी में चांदनी सिंह के आने को शादी की अफवाहों से जोड़ दिया गया. चांदनी सिंह के पीआरओ ने मीडिया कहा कि चांदनी सिंह जब भी शादी करेंगी, तो वो खुद इसे सार्वजनिक रूप से घोषित करेंगी. जब चांदनी सिंह की शादी होगी, तो पत्रकारों को आमंत्रित किया जाएगा. फिलहाल इस तरह की अफवाहों को विराम देने की जरूरत है.”
पीआरओ रंजन सिन्हा ने पत्रकारों से कहा किये ये दोनों कलाकारों को बदनाम करन की कोशिश है. पत्रकारों से बिना किसी पुष्टि के ऐसी खबर नहीं फैलानी चाहिये क्योंकि ये दो कलाकारों के निजी और पेशेवर जिंदगी पर नकारात्मक प्रभाव डालता है.