बिहार: बिहार में बढ़ते अपराध और अपराधियों को रोकने के लिए बिहार पुलिस सजग है. जिसका सबूत हालही की एक घटना में मिला. जिसमें पटना जिले के विक्रम थाना क्षेत्र के बलियारी गांव से पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहाँ एक निजी स्कूल से अपहरण किए गए छात्र- छात्रा को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक बिक्रम थाना क्षेत्र के बलियारी गांव से पुलिस ने अपहरण किए गए स्कूली छात्र-छात्रा को बरामद किया है. दोनों बच्चे आपस में भाई बहन हैं, जो दानापुर के संत माइकल स्कूल से अपहरण किए गए थे.
क्या है मामला
ग्रामीणों की मदद से बलियारी गांव के पास दोनों बच्चों को टेंपो चालक समेत पकड़ा गया. जिसमें कुछ ग्रामीणों ने बताया कि यह दोनों बच्चे टेंपो में बैठे हुए थे और चालक पानी पीने के लिए बाहर गया हुआ था तभी बच्ची ने रोते हुए पास से गुजर रहे ग्रामीण का हाथ पकड़ लिया.
गांव वालों की मदद से सफल हुआ मिशन
बच्ची ने ग्रामीण से बताया कि मेरा घर दानापुर सगुना कैंट पर है. यह अंकल मुझे स्कूल से छुट्टी होने के बाद इधर-उधर घुमा रहे हैं. जब मैं कह रही हूं कि मुझे मम्मी से बात करनी है, तो यह बोलते हैं कि बस अब तुम्हें घर पहुंचा देंगे. तुरंत ग्रामीणों ने 112 के पास फोन कर इस अपहरण की जानकारी दी. तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बच्चों से उनके घर का नंबर पता करके उनके पिताजी को फोन किया. फ़ोन पर इस बात की पुष्टि हुई कि यह बच्चे सही कह रहें हैं. उन्होंने तुरंत बच्चों के नाना के पास फोन किया और उन्हें स्थिति की सारी जानकारी दें . आनन-फानन में बच्चों के नाना विक्रम थाना पहुंचे.
पुलिस ने क्या कहा
वहीं घटना की पुष्टि करते हुए पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि बिक्रम थाना क्षेत्र के बलियारी गांव से पुलिस ने दो स्कूली बच्चे को बरामद किया है. जो दानापुर के संत माइकल स्कूल से अपहरण किए गए थे. फिलहाल इस मामले में टेंपो चालक को गिरफ्तार किया गया. जिससे पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि पीड़ित बच्चे के पिता आर्मी के जवान है और दानापुर कैंट के पास रहते हैं.