भागलपुर : जनता के सरोकार से जुड़े मुद्दे को प्राथमिकता से उठाने वाले “thebharatnow ” की खबर का बड़ा असर हुआ है. द भारत नाउ ने भागलपुर पुलिस की गुंडागर्दी की खबर चलाई थी और उसे ट्वीट किया था. जिस पर पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लेते हुए संबंधित जिला पुलिस मुख्यालय को कहा है कि शिकायत पर कार्रवाई की जाए.
भागलपुर पुलिस पर युवक का गंभीर आरोप,पुलिसवाले जांच के नाम पर कर रहे हैं गुंडागर्दी,रुपये ना मिलने पर की युवक की पिटाई https://t.co/GOk9JqkKQZ via @The Bharat Now #Bihar @bihar_police
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 4, 2023
ततारपुर थाना पुलिस की गुंडागर्दी
आपको बता दें कि कल भागलपुर के एक युवक ने ततारपुर थाना पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाया था.युवक का कहना था कि पुलिस शिकायत के बाद भी जांच नहीं कर रही है.जांच के लिए ततारपुर थाना पुलिस ने पैसे मांगे थे. पैसे नहीं देने पर पुलिस ने उस युवक की पिटाई कर दी.
पुलिस मुख्यालय ने दिया जांच का निर्देश
पुलिसिया गुंडागर्दी की शिकायत करते इस युवक की खबर द भारत नाउ ने प्रमुखता से उठाई थी. बिहार पुलिस को ट्वीट कर जानकारी दी गई थी. जिसके बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने खबर का संज्ञान लेते हुए जिला पुलिस को कहा है कि इस आरोप की जांच की जाए.