बुधवार को गोवा की राजनीति में भारी उलट फेर देखने को मिली. यहां बीजेपी ने विपक्षी पार्टी कांग्रेस के आठ विधायकों को तोड़ लिया है. राज्य के पूर्व सीएम दिगंबर कामत और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष समेत आठ कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया. बीजेपी के ऑपरेशन लोटस से बौखलाई कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि इस टूट की वजह लालच या फिर जांच एजेंसी का डर हो सकता है.
कांग्रेस छोड़ने वाले नेता कौन हैं
कांग्रेस का हाथ छोड़ कमल थामने वाले गोवा के नेताओं में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो प्रमुख है. इनके अलावा देलिलाह लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सियो सेक्विएरा और रूडोल्फ फर्नांडिस ने भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा है.
गोवा से कांग्रेस छोड़ो यात्रा- सीएम प्रमोद सावंत
कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में आए 8 विधायकों को सीएम प्रमोद सावंत की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल कराया गया. इस मौके पर गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा “मैं बीजेपी में शामिल हुए 8 विधायकों का स्वागत करता हूं. कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी. मुझे लगता है कि गोवा से कांग्रेस छोड़ो यात्रा शुरू हो चुकी है इसी तरह से सभी बीजेपी से जुड़ेंगे. ”
गोवा: कांग्रेस के 8 विधायक दिगंबर कामत, माइकल लोबो, दलीला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सी सिकेरा और रूडोल्फ फर्नांडीस सीएम प्रमोद सावंत की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए। pic.twitter.com/ZMfZyDAhms
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2022
सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो- पवन खेरा
गोवा में कांग्रेस की टूट से नाराज़ कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेरा ने ट्वीट कर कहा है कि फिर से साबित हो गया कि भाजपा सिर्फ तोड़ ही सकती है.. खेरा ने अपने ट्वीट में लिखा- “सुना है #भारत_जोड़ो_यात्रा से बौखलाई भाजपा ने गोवा में “ऑपरेशन कीचड़” आयोजित किया है. सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो… जो भारत जोड़ने के इस कठिन सफ़र में साथ नहीं दे पा रहे, वो भाजपा की धमकियों से डर कर तोड़ने वालों के पास जाएं तो यह भी समझ लें कि भारत देख रहा है.”
सुना है #भारत_जोड़ो_यात्रा से बौखलाई भाजपा ने गोवा में “ऑपरेशन कीचड़” आयोजित किया है।
सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो…
जो भारत जोड़ने के इस कठिन सफ़र में साथ नहीं दे पा रहे, वो भाजपा की धमकियों से डर कर तोड़ने वालों के पास जाएँ तो यह भी समझ लें कि भारत देख रहा है।— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) September 14, 2022
कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी कांग्रेस की भारत जोड़ो’ यात्रा की सफलता से डर गई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “भारत जोड़ो यात्रा की सफलता को देखते हुए गोवा में बीजेपी ने अपने ऑपरेशन कीचड़ को रफ्तार दी. बीजेपी इस वक्त परेशान है. भारत जोड़ो यात्रा को कमजोर करने के लिए डायवर्जन और दुष्प्रचार की दैनिक खुराक दे रही है. हम अडिग रहेंगे. हम बीजेपी की इन गंदी चालों को नाकाम करेंगे.”
Operation Kichad of BJP in Goa has been fast tracked because of the visible success of the #BharatJodoYatra. BJP is nervous. A daily dose of diversion & disinformation is handed out to undermine the Yatra. We remain undeterred. We will overcome these dirty tricks of the BJP.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 14, 2022
कांग्रेस की टूट पर आम आदमी पार्टी का तंज
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने गोवा में कांग्रेस के विधायकों की टूट पर तंज कसा है. संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि एक तरफ़ “भारत जोड़ो” चल रहा है. दूसरी तरफ़ “कांग्रेस छोड़ो” चल रहा है.
Operation Kichad of BJP in Goa has been fast tracked because of the visible success of the #BharatJodoYatra. BJP is nervous. A daily dose of diversion & disinformation is handed out to undermine the Yatra. We remain undeterred. We will overcome these dirty tricks of the BJP.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 14, 2022