Thursday, March 13, 2025

भोजपुरी दबंग्स की धमाकेदार शुरुआत, मुंबई हीरोज को 8 विकेट से हराया

मनोरंजन डेस्क :  सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2025 में भोजपुरी दबंग्स  Bhojpuri Dabangs ने अपने अभियान की जबरदस्त शुरुआत की है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मनोज तिवारी की कप्तानी वाली भोजपुरी दबंग्स ने मुंबई हीरोज को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के सबसे बड़े नायक रहे असगर खान, जिन्होंने अपनी दोनों पारियों में नाबाद रहते हुए 96 और 58 रन की शानदार पारियां खेलीं और टीम को विजयी बनाया।

पहली पारी: मुंबई हीरोज का साधारण प्रदर्शन

भोजपुरी दबंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो पूरी तरह से सही साबित हुआ। मुंबई हीरोज की टीम 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 125 रन ही बना सकी।
मुंबई की ओर से कप्तान साकिब सलीम कुरैशी (35) और सिद्धांत रविंद्र मौली (37) ने सर्वाधिक रन बनाए, जबकि भोजपुरी दबंग्स के लिए विक्रांत सिंह और असगर खान ने 2-2 विकेट झटके।

Bhojpuri Dabangs
Bhojpuri Dabangs

Bhojpuri Dabangs की दमदार बल्लेबाजी

125 रनों के जवाब में भोजपुरी दबंग्स की टीम ने अपनी पहली पारी में 150 रन बना लिए और 25 रनों की बढ़त हासिल कर ली। इस दौरान असगर खान ने नाबाद 96 और ओपनर आदित्य ओझा ने 38 रनों की शानदार पारियां खेलीं।

दूसरी पारी: मुंबई हीरोज को नहीं मिला लय

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई हीरोज की शुरुआत खराब रही और पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सिद्धांत रविंद्र मौली बिना खाता खोले आउट हो गए। हालांकि, शब्बीर अहलुवालिया ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 82 रन ठोके, लेकिन असगर खान ने उन्हें रन आउट कर मुंबई की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया।
मुंबई हीरोज की टीम 4 विकेट के नुकसान पर केवल 128 रन बना पाई, जिसमें निशांत दहिया ने 33 रन का योगदान दिया।

Bhojpuri Dabangs ने 5.5 ओवर में ही जीत दर्ज की

103 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोजपुरी दबंग्स की टीम ने शानदार शुरुआत की और केवल 5.5 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। एक बार फिर से असगर खान (58 नाबाद) नायक बने, जबकि आदित्य ओझा ने भी नाबाद 21 रन बनाकर टीम को शानदार जीत दिलाई।

असगर खान का ऑलराउंड प्रदर्शन

असगर खान ने दोनों पारियों में नाबाद रहते हुए 96 और 58 रन बनाए, साथ ही गेंदबाजी में 2 विकेट भी लिए और एक रन आउट किया। उनके इस हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत भोजपुरी दबंग्स ने अपना पहला मुकाबला बेहद आसानी से 8 विकेट से जीत लिया।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news