Friday, March 14, 2025

Rajasthan New CM : सांगानेर विधायक भजनलाल शर्मा होगें राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री

जयपुर : 2023 विधानसभा चुनाव मे बंपर जीत के बाद अब राजस्थान में भी बीजेपी ने मुख्यमंत्री Rajasthan New CM के नाम पर फैसला कर लिया है, सांगानेर विधायक भजनलाल शर्मा Bhajan Lal Sharma को सर्वसम्मति से नये मुख्यमंत्री के तौर पर चुन लिया गया है.

Rajasthan New CM भजनलाल पहली बार लड़े हैं चुनाव

दिल्ली से आये पर्यवेक्षकों की टीम ने विधायक दल की बैठक के बाद  भजनलाल शर्मा को नये मुख्यमंत्री के तौर पर चुना. बीजेपी की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे को बीजेपी ने पर्यवेक्षक बनाकर जयपुर भेजा था.

 कौन हैं भजन लाल शर्मा ?

भजन लाल शर्मा लंबे समय से बीजेपी और संगठन में कार्यरत रहे हैं. राजस्थान में बीजेपी के महामंत्री रहे. खास बात ये है कि भजन लाल शर्मा 2023 में पहली बार सांगानेर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े और जीते. पहली बार जीतने के बाद ही बीजेपी ने  उन्हें सीएम बनाने का फैसला कर लिया है. भजन लाल शर्मा के बारे में खास बात ये भी है कि पार्टी ने यहां से सीटिंग विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर इन्हें उम्मीदवार बनाया था.

संघ के करीबी माने जाते हैं भजन लाल शर्मा

भजन लाल शर्मा पहली बार ही विधानसभा का चुनाव लड़े हैं और चुनाव जीत कर  सीधे सीएम की कुर्सी तक पहुंच गये हैं. आपको बता दें कि  भजन लाल शर्मा बीजेपी में तीन बार महामंत्री रह चुके हैं. संघ के करीबी बताये जाते हैं और शुरु से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) जुड़े रहे हैं.

कई नामों पर चल रही थी चर्चा…

राजस्थान में सीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर वसुंधरा राजे से लेकर पोस्टर ब्याय कहे जा रहे योगी बालकनाथ तक के नाम चर्चा में थे. आज दोपहर पर्यवेक्षक बनकर आये राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज सिंह ने पहले वसुंधरा राजे से मुलाकात की. फिर दूसरे विधायकों के साथ सीएम पद के लिए चल रहे नामों पर चर्चा की और फिर भजन लाल शर्मा के नाम पर बात फाईनल हुई. वसुंधरा राजे सीएम पद की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही ती, क्योंकि इससे पहले भी वो राजस्थान की कमान संभाल चुकी है. गजेंद्र सिंह शेखावत, दीया कुमारी और राज्यवर्धन सिंह राठौर के नाम भी सीएम पद की रेस मे थे लेकिन तमाम जोड़ घटाव के बाद सांगानेर सुरक्षित सीट से पहला चुनाव जीतने वाले भजन लाल शर्मा के नाम पर सीएम पद के लिए मुहर लगा दी गई.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news