संवाददाता- धनंजय झा, बेगूसराय: सोमवार को बेगूसराय के सदर अस्पताल के सामने उसे वक्त अफरा तफरी का माहौल मच गई जब गुस्साए ग्रामीणों ने होमगार्ड जवान को जमकर पीटना शुरू कर दिया. इस घटना के बाद काफी देर तक बवाल मचा रहा.
क्या है पूरा मामला
यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल के पास की है. बताया जा रहा है की कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सिमरिया गंगा घाट पर गंगा स्नान करने के दौरान सिंघौल थाने क्षत्रे के रचियाही गांव के रहने वाले श्रावण कुमार की डूबने से मौत हो गई थी. आनन फानन में लोगों ने श्रावण कुमार को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल लाया. जहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर दिया. मृत घोषित करते ही उसके परिजनों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान एंबुलेंस चालकों को भी परिजनों ने जमकर पीटा. एंबुलेंस चालक को पिटता देख सदर अस्पताल में कार्यरत होमगार्ड जवान उसे बचाने पहुंचा तो मृतक के परिजनों ने उसे भी पीटना चालू कर दिया. वही होमगार्ड जवान ने बताया है कि एंबुलेंस चालक की पिटाई देख हम उसे बचाने के लिए आए थे. बस इसी दौरान हम लोग के भी साथ मारपीट शुरू कर दी गई.
क्यों की एंबुलेंस चालक की पिटाई
वहीं लोगों का कहना है कि एंबुलेंस चालक जबरन इसे दूसरे जगह इलाज करने के लिए ले जा रहा था उसे बार-बार रोका जा रहा था. लेकिन इसके बावजूद भी वह नहीं रुक जिसके कारण से उसके साथ झड़प हो गई. हलांकि एंबुलेंस चालक मुकेश कुमार ने बताया है की गंगा स्नान करने के दौरान युवक डूब गया था और उसे जगह से उठाकर आनन फानन में इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल लाया गया. उसका कहना है कि मृतक के परिजन उसे जबरन प्राइवेट अस्पताल ले जाने के लिए दबाव बना रहे थे लेकिन हम सरकारी अस्पताल लाए. इसलिए परिजन मारपीट पर उतारू हो गया.
ये भी पढ़ें-Nityanand Rai: जेडीयू के टुकड़े होने वाले बयान पर बोले ललन सिंह- नित्यानंद राय…