Battlefield Varanasi: छठे चरण के चुनाव सम्मपन होने के साथ ही राजनीतिक दलों ने सातवें और आखिरी चरण के चुनाव की सीटों की ओर रुख कर लिया. इस चरण में सबसे महत्वपूर्ण सीट है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी. पीएम की इस सीट पर इस बार इंडिया गठबंधन पूरी ताकत लगाने जा रहा है. शनिवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी नेता डिंपल यादव ने यहां प्रचार किया.
Battlefield Varanasi-डिंपल यादव और प्रियंका गांधी ने किया रोड शो
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और समाजवादी पार्टी नेता डिंपल यादव ने वाराणसी से INDIA गठबंधन के उम्मीदवार अजय राय के समर्थन में रोड शो किया. दोनों नेताओं के रोड शो में लोगों का काफी उत्साह देखने को मिला. कड़ी सुरक्षा के बीच हुए इस रोड शो के साथ इंडिया गठबंधन ने साफ कर दिया है कि वो इस बार पीएम मोदी को आसान जीत जीतने नहीं देंगे.
LIVE: Massive roadshow by Smt. @priyankagandhi ji and Smt. @dimpleyadav ji in Varanasi, Uttar Pradesh. https://t.co/efCIIgRZrS
— Congress (@INCIndia) May 25, 2024
डिंपल और प्रियंका गांधी ने काल भैरव मंदिर में की आरती
रोड शो के बाद दोनों नेता काशी के कोतलाव कहे जाने वाले काल भैरव मंदिर में आरती करने पहुंची.
‘काशी के कोतवाल’ श्री काल भैरव की जय 🙏🏼 pic.twitter.com/etbZOTYdXG
— Congress (@INCIndia) May 25, 2024
रोड शो ने साबित कर दिया कि यहां से PM मोदी हार रहे हैं-अजय राय
वाराणसी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और समाजवादी पार्टी नेता डिंपल यादव के रोड शो पर कहा, “निश्चित रूप से एक ऐतिहासिक रोड शो था और आज इसका संदेश पूरे देश में गया. अपनी नेता प्रियंका गांधी और डिंपल यादव का लोगों ने स्वागत किया… रोड शो ने साबित कर दिया कि यहां से PM मोदी हार रहे हैं. हम पूरी तरह आश्वस्त हैं, जनता हमारे साथ है.”
#WATCH उत्तर प्रदेश: वाराणसी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और समाजवादी पार्टी नेता डिंपल यादव के रोड शो पर कहा, “निश्चित रूप से एक ऐतिहासिक रोड शो था और आज इसका संदेश पूरे देश में गया। अपनी नेता प्रियंका गांधी और डिंपल यादव का… pic.twitter.com/i139N1nh0r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पहले ही कह चुकें है कि इस बार क्यूटो में भी इंडिया गठबंधन की जीत होगी. अखिलेश यादव ने दावा किया है कि इंडिया गठबंधन यूपी की 80 में से 80 सीटें जीत रहा है.