Thursday, December 19, 2024

कानपुर में बांग्लादेश परिवार फर्जी पहचान पत्र के साथ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस ने एक परिवार के 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन लोगों को कथित तौर पर फर्जी पहचान पत्र होने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार परिवार में एक किशोर सहित परिवार के पांच सदस्यों शामिल है.
पुलिस का कहना है कि परिवार बांग्लादेशी है. पुलिस ने उनके पास से फर्जी भारतीय पासपोर्ट, बांग्लादेशी पासपोर्ट, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किया है. पकड़े गए परिवार में एक दंपति और उनके बच्चों के अलावा दंपति के पिता भी शामिल है. पुलिस न इस परिवार को मेस्टन रोड़ से गिरफ्तार किया है.

समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी से जुड़ा है मामला
पुलिस का कहना है कि इस परिवार को फर्जी दस्तावेज बनाने में मदद जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी और स्थानीय पार्षद मन्नी रहमान ने की थी. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार परिवार मूल रूप से बांग्लादेश के खुलना का रहने वाला है. संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि, पुलिस सोलंकी और रहमान के हस्ताक्षर का मिलान परिवार के पास से बरामद प्रमाणपत्रों से कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सकें की वह धोखाधड़ी के दोषी हैं या नहीं.

पुलिस ने गिरफ्तार परिवार के पास से 13 फर्जी पासपोर्ट, पांच आधार कार्ड, शिक्षा प्रमाण पत्र, विदेशी मुद्रा, सोने के गहने और 14 लाख रुपये भी जब्त की है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news