उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में ट्रेन में चढ़ने दौरान टीटीई के धक्के से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुए फौजी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. जवान का शव बलिया पहुँचने पर परिजनों ने ग्रामीणों के साथ शव को हल्दी थाना क्षेत्र के हल्दी में नेशनल हाइवे पर रखकर सड़क को जाम कर दिया.
राजपूत बटालियन का जवान था सोनू सिंह
मृतक सोनू सिंह बलिया का रहने वाला था और जयपुर में राजपूत बटालियन में तैनात था. 31 वर्षीय जवान सोनू सिंह की 17 नवंबर को टीटीई सुपन बोरे से कहासुनी हो गई थी. आरोप है कि टीटीई सुपन बोरे ने जिसके बाद सोनू सिंह को ट्रेन से धक्का दे दिया.
पुलिस ने बताया की ट्रेन की चपेट में आने से फौजी का एक पैर कट गया था, और दूसरा बुरी तरह से कुचल गया था. जवान की मौत हो जाने के बाद गुरुवार को आरोपी टीटीई के खिलाफ दर्ज मुकदमे में गैर-इरादतन हत्या की धारा भी शामिल कर दी गई. पुलिस ने आरोपी बोरे की तलाश कर रही है
मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग
मृतक सोनू के परिजनों का कहना है कि मृत जवान छुट्टी लेकर घर आया था और छुट्टी बीत जाने के बाद राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से अपनी ड्यूटी पर जा रहा था. परिजनों की मांग है कि टीटीई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया जाए और मृतक जवान के परिजनों को नौकरी के साथ उचित मुआवजा दिया जाए.