नई दिल्ली महाराष्ट्र की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर प्रिया सिंह Priya Singh पर कार चढ़ाने के मामले में आरोपी अश्वजीत अनिल गायकवाड़ को उसके दो साथियों के साथ SIT की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.प्रिया सिंह Priya Singh पर कार चढ़ाकर उसे अधमरा करने के मामले में अश्वजीत अनिल गायकवाड़ के साथ उसके दोस्त रोमिल पाटिल और सागर शिंदे को SIT ने धर दबोचा है. प्रिया सिंह Priya Singh की शिकायत के बाद महाराष्ट्र सरकार ने डीसीपी की अगुवाई में एक स्पेशल SIT बनाई जिसें थोड़े ही समय में मामले को क्रैक कर लिया.
Thane runover case | Thane Police's SIT arrests the main accused Ashwajit Gaikwad and his two associates Romil Patil and Sagar Shedge. The vehicle used in the crime was also seized: Thane Police pic.twitter.com/kghYIEztQx
— ANI (@ANI) December 17, 2023
Priya Singh ने अश्वजीत पर कुचलने का लगाया था आरोप
आपको बता दें कि सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर प्रिया सिंह ने महाराष्ट्र स्टेड रोड जेवलपमेंट के कॉरपोरेशन (MSRDC) के प्रबंधक अनिल गायकवाड़ के बेटे अश्वजीत गायकवाड पर कार से कुचललकर मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. अश्वजीत गायकवाड महाराष्ट्र में युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी हैं.पीडिता प्रिया सिंह ने पुलिस के उपर भी कई संगीन आरोप लगाये हैं. समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए प्रिया ने कहा कि ‘कल रात मेरे घर पर कुछ पुलिस वाले आये और जबर्दस्ती कुछ कागजों पर हस्ताक्षर कराने के लिए कहने लगे. जब मैने मना किया तो जबर्दस्ती की. तब भी मैं नहीं मानी तो उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि कल जो होगा देखना.’ प्रिया सिंह का कहना है कि उनपर कई तरह के दवाब बनाये जा रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से उन्हें उम्मीदें हैं कि उनके साथ न्याय होगा.
#WATCH On accused Ashwajit Anil Gaikwad allegedly running his car over his girlfriend | Victim Priya Singh says, "Last night some policemen came. They were trying to force me to sign something. I refused. Because I did not have a lawyer. Neither did anyone from my family. They… https://t.co/ynzYNd5JDG pic.twitter.com/0URTT5udUk
— ANI (@ANI) December 17, 2023
SIT ने लैंड रोवर कार भी बरामद की
पीडित प्रिया सिंह ने अश्वजीत अनिल गायकवाड़ पर जिस कार से उसे कुचलन की कोशिश करने का आरोप लगाया था , उस कार को भी बरामद कर लिया गया है. बताया जा रहा था कि रविवार की रात जब घटना हुई तब के बाद से कार भी गयाब थी, लेकिन जब पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया तो साथ ही कार भी बरामद कर ली गई.
अश्वजीत गायकवाड ने भी प्रिया सिंह पर लगाया आरोप
पुलिस की हिरासत में आने के बाद अश्वजीत गायकवाड ने भी प्रिया सिंह पर कई आरोप लगाये. अश्वजीत ने कहा कि प्रिया सिंह उसपर गलत आरोप लगा रही है. वो उसकी गर्लफ्रेंड नहीं बल्कि सिर्फ एक दोस्त है. वो कल रात नशे की हालत में थी और उसे होटल में आकर बात करने की जिद कर रही थी. गयाकवाड़ ने कहा कि वो एक पारिवारिक समारोह के लिए ठाणे में था. इसी दौरान ये सब हुआ. जब मैंने बात करने से इंकार कर दिया तो वो गाली गलौच करने लगी.
अश्वजीत ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि घटनाक्रम ये था कि जब वो मेरे साथ गाली गलौच कर रही थी तब उनके दोस्त बीच बचाव करने आये. लेकिन प्रिया ने उनके साथ भी गाली लगौच किया. इस बीच ड्राइवर ने गाड़ी स्टार्ट किया, दुर्भाग्य से वो गिर पड़ी.ये दुर्घटना जानबूझ कर नहीं की गई थी. अश्वजीत ने प्रिया सिंह पर पैसे एंठने के लिए ये सब करने के आरोर लगाया है. अश्वजीत गायकवाड़ ने कहा कि उसने पहले भी मुझसे पैसे लिये हैं, इसके रिकार्ड मेरे पास हैं.