आरा (Arrah): भोजपुर में जिले के स्वास्थ्य विभाग के सभी डाटा ऑपरेटर ने तीन साल लगातार काम करने के बाद उर्मिला इंटरनेशनल कंपनी द्वारा दोबारा परीक्षा लेने के विरोध में शनिवार को कार्य का बहिष्कार किया और हड़ताल कर दिया. जिले के सभी डाटा ऑपरेटर्स ने आरा सदर अस्पताल के ओपीडी विभाग में इकठ्ठे होकर हड़ताल कर इसका जमकर विरोध किया.
डाटा ऑपरेटर के हड़ताल पर जाने से पूरे जिले में स्वास्थ्य विभाग का कार्य पूरी तरह ठप हो गया है. जिसकी वजह से जिले के अलग-अलग जगह एवं दूर से इलाज कराने आए मरीजों एवं उनके परिजनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और लोग बिना इलाज कराए ही वापस लौटने के लिए मजबूर हो गए.
Arrah- कार्य का बहिष्कार कर हड़ताल करनी शुरू कर दी
इधर सदर अस्पताल के ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर कार्यरत डाटा ऑपरेटर रवि कुमार ने बताया कि पूरे जिले में करीब एक सौ पचास एक साथ डाटा ऑपरेटर ने उर्मिला इंटरनेशनल कंपनी के अंतर्गत परीक्षा एवं टाइपिंग टेस्ट देकर ज्वाइन किया था. सभी डाटा ऑपरेटर करीब साढ़े तीन साल से लगातार से अपना काम सुचारू रूप से और सही तरीके से कर रहे हैं.इसके बावजूद उर्मिला इंटरनेशनल कंपनी द्वारा दोबारा परीक्षा एवं टाइपिंग टेस्ट लेने के बात से नाराज डाटा आपरेटर्स ने शनिवार को स्वास्थ्य कार्यों का बहिष्कार कर दिया और हड़ताल पर बैठ गये.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की औकात है तो अमेठी से चुनाव लड़कर दिखायें- Neeraj Kumar…
हड़ताली डाटा आपरेटर्स की मांग है कि जितने भी लड़के साढ़े तीन साल से डाटा ऑपरेटर के पद पर कार्य कर रहे।, वो ना तो अब परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और ना ही टाइपिंग की, तो वह दोबारा परीक्षा कैसे देंगे ? हड़ताली डाटा आपरेटर्स का कहना है कि कंपनी को दोबारा परीक्षा लेने के अपने आदेश को रद्द करना चाहिये, जो जो लोग जैसे काम कर रहे हैं, उन्हें काम करने देना चाहिये .
जो नया नियम लाया गया है उसे रद्द किया जाए- डाटा कर्मचारी
दूसरी ओर तरारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत महिला डाटा ऑपरेटर सर्वपूजा ने बताया कि हम लोगों की परीक्षा एवं टाइपिंग टेस्ट लेकर ही बहाल किया गया था और उस समय तीन साल का कार्यकाल तय किया गया था. अगर उस समय हमलोगों की टाइपिंग परफेक्ट नहीं होती तो हमलोगों को जॉब क्यों दी जाती. हमलोगों की मांग है कि कंपनी द्वारा जो नया नियम लाया गया है कि दोबारा से परीक्षा ली जाएगी और टाइपिंग टेस्ट लिया जाएगा, उसे रद्द किया जाये.