दिल्ली दिल्ली में कल शाम से हलांकि यमुना का जल स्तर लगभग स्थिर है. रेलवे ब्रिज के पास सुबह यमुना के जल स्तर में थोड़ी कमी भी देखी गई. लेकिन थोड़ी देर बाद वो फिर बढ़ गया. यमुना अभी भी खतरे के निशान से 3 मीटर से ज्यादा उपर बह रही है.
सेना की टीम ITO पहुंची
इस बीच खबर है कि टूटे हुए 12 नंबर ड्रेनेज को ठीक करने सेना की टीम पहुंच गई है. यहा से यमुना का पानी दिल्ली में ITO में प्रवेश कर रहा है. यमुना का पानी यमुना किनारे के इलाकों जैसे सिविल लाइन और निचले इलाकों में घुस गया है.यमुना किनारे के इलाके यमुना बाजार, निगम बोध घाट, मजनू का टीला, म़ॉनेस्ट्री मार्केट , शहादरा , गीता कॉलोनी जैसे इलाकों मे पानी भरा हुआ है, जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है. यही कारण है कि सिंघु बार्डर, लोनी बार्डर , बदरपुर बार्डर औऱ चिल्ला बार्डर को सील कर गिया गया है. भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. केवल छोटे वाहनों के जाने की इजाजत है.
उप राज्यपाल वी के सक्सेना और दिल्ली सीएम ने ITO पुल का मुआयना किया
दूसरे इलाकों पानी ना भरे इसके लिए रात भर दिल्ली सरकार के अधिकारी काम पर जुटे रहे लेकिन नतीजा सिफर रहा. बाढ़ के पानी से बिहड़ते हुए हालात को देखते हुए अब दिल्ली सरकार ने केंद्र से दिल्ली में सेना को उतारने की मांग की है. सुबह सीएम केजरीवाल और उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने ITO पुल का दौरा किया और दौरे बाद मीडिया से बात करते हुए कहा ..यह समय किसी को दोष देने या टिप्पणी करने का नहीं है. अभी हमें टीम वर्क करने की जरूरत है। मैं भी बहुत कुछ कह सकता हूं लेकिन अभी इसकी जरूरत नहीं है…
#WATCH | Delhi Lt Governor VK Saxena and CM Arvind Kejriwal brief the media after inspecting the spot at Vikas Bhawan, ITO where a drain regulator is damaged.
Delhi Minister Saurabh Bharadwaj tells the Lt Governor that he made several requests to different officers last night to… pic.twitter.com/f9XYnRtVCX
— ANI (@ANI) July 14, 2023
उम्मीद है दिल्ली के लोगों को जल्द राहत मिलेगी- अरविंद केजरीवाल, सीएम
वहीं ITO पुल का मुआयना करने और सेना की टीम के आने के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कि उम्मीद है जल्द दिल्ली के लोगों के राहत मिल जायेगी.
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal says, "…Water entered different areas due to different reasons. Here – due to a breach (of drain regulator), at Raj Ghat due to backflow of water from a drain and at several other locations due to overflow of River Yamuna."
"People will start… pic.twitter.com/DHcSSNY7Uo
— ANI (@ANI) July 14, 2023
दिल्ली सरकार की पीडब्लूडी मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में सरकार और NDRF की टीम लगातार 24 घंटे का पर लगी हुआ है. NDRF और सेना की इंजिनियरिंग टीम लगातार काम कर रही है बारिश के कारण तेज गति से आ रहे पानी को रोकना मुश्किल हो रहा है. सभी ड्रेनेज फुल हैं, इसलिए पानी निकल नहीं पा रहा है. इस बीच हथिनी कुंड बैराज से भी पानी छोड़ा जा रहा है.ये दिल्ली के लिए परीक्षा की घड़ी है . सरकार और NDRF की टीम लगी हुई है लेकिन अभी हालात को समान्य होने में 10-12 घंटे तो लगेंगे ही .
रविवार तक स्कूल कॉलेज बंद
दिल्ली सरकार ने दिल्ली में आपात स्थिति तो देखते हुए सभी स्कूल कॉलेजों के रविवार तक बंद रखन के आदेश दे दिये हैं.
लोगों से राहत शिविर में जान की अपील
दिल्ली सरकार लगातार निचले इलाकों और जन इलाकों में पानी भर गया है वहा रहने वाले लोगों को घर छोड़कर राहत शिवलिरों में जाने की अपील कर रही है. दिल्ली सरकार ने 2700 राहत शिविर लगाये हैं. NDRF टीमें रात दिन लगी हुई हैं.