अररिया में ग्रामीणों के साथ झड़प में थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. घटना नरपतगंज प्रखंड के घूरना थाना क्षेत्र स्थित पथराहा पंचायत के नड़हौआ गांव की है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला (Araria police attacked) कर दिया. इस हमले में एक होमगार्ड जवान को बंधक भी बना लिया. पुलिस पर हमले का ये वीडियो वायरल हो रहा है.
अररिया में ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी पर हमला कर अपराधी को छुड़ाया, महिला थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिसकर्मी घायल pic.twitter.com/LaexEPyAQW
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 14, 2023
ये भी पढ़ें- तुनिषा मामले में अभिनेता शीजान खान की जमानत याचिका खारिज, शीजान की मां…
पुलिस पर हमले की क्या रही वजह
थानाध्यक्ष ने बताया कि एक भूमि विवाद के मामले में पुलिस नड़हौआ गांव गई थी. पुलिस का कहना है कि यहां गजाला खातून और शकील खान के बीच वर्षों से भूमि विवाद चल रहा है. इसी सिलसिले में बार-बार मिल रहे आवेदनों के चलते पुलिस को नड़हौआ गांव जाना पड़ा. पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर उसे बदमाश नेहाल नज़र आया जिसपर सुपौल जिले के कई थानों में केस दर्ज है. इसके अलावा वो फारबिसगंज, घूरना, नरपतगंज के थानों में भी वांछित है. पुलिस को देख वो भागा तो पुलिस ने उसको पकड़ लिया. लेकिन तभी नेहाल के साथी और भूमि विवाद में शामिल मो. शकील के सहयोगी ने पुलिस टीम पर हमला (Araria police attacked) कर दिया.
26 लोगों की पहचान कर दर्ज किया जा रहा है मामला
एसपी अशोक कुमार सिंह ने पुलिस पर हमले की घटना (Araria police attacked) को बेहद दुखद बताया है. उन्होंने कहा कि मामले में सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. सीसीटीवी वीडियो फुटेज के जरिए 26 लोगों की पहचान की गई है. सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है.