मध्यप्रदेश के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ के बाद अब पंजाब कांग्रेस के एक दिग्गज नेता का नाम भी कांग्रेस पार्टी छोड़ने वालों की लिस्ट में जोड़ा जा रहा है.
मनीष तिवारी के पार्टी छोड़ने की चर्चा
पंजाब के आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी के भी कांग्रेस से नाराज़ चलने की खबर आ रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि मनीष भी बीजेपी के संपर्क में है. हलांकि मनीष तिवारी के करीबी इस खबर को हास्यासपद बता रहे हैं.
बीजेपी से क्या चाहते है मनीष तिवारी
ऐसा कहा जा रहा है कि पंजाब के आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी इस बार लुधियाना से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. लेकिन क्योंकि बीजेपी के पास लुधियाना से पहले ही एक मज़बूत उम्मीदवार है इसलिए मामला फंस गया है. लेकिन सूत्रों का कहना है कि मनीष तिवारी की बीजेपी से चर्चा जारी है
मनीष तिवारी के ऑफिस ने दिया बयान
इस मुद्दे पर खुद मनाष तिवारी ने अभी चुप्पी बनाए रखी है. लेकिन उनके ऑफिस ने एक बयान जारी करा है. ऑफिस ने अपने बयान में कहा कि मनीष अपने संसदीय क्षेत्र आनंदपुर में हैं और वहां के विकास कार्यों की निगरानी कर रहे है. उनके ऑफिस ने बीजेपी में जाने की खबरों को निराधार बताया और कहा कि “मनीष तिवारी के बीजेपी में शामिल होने की खबरें निराधार हैं. वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में हैं और अपने क्षेत्र के विकास कार्यों की देखभाल कर रहे हैं. शनिवार (17 फरवरी) की रात को ही वो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर पर रुके थे.”
मनीष तिवारी कांग्रेस का बड़ा नाम रहे हैं
यूपीए-2 सरकार में 2012 से 2014 तक सूचना प्रसारण मंत्री भी रहे मनीष तिवारी कांग्रेस का बड़ा नाम हैं. वह कांग्रेस के प्रवक्ता भी रहे हैं. उन्होंने अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत कांग्रेस के यूथ संगठन एनएसयूआई से की थी. साल 2014 में उन्होंने स्वास्थ्य कारणों की वजह से लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ा था. वो लुधियाना सीट का भी लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर चुकें हैं. वह पेशे से वकील हैं और उन्होंने भारत के सुप्रीम कोर्ट के साथ-साथ दिल्ली उच्च न्यायालय में भी प्रैक्टिस की है.
ये भी पढ़ें-Kamal Nath: क्या कांग्रेस छोड़ेंगे कलमनाथ? सांसद बेटे ने भी अपने सोशल मीडिया से…