Tuesday, March 11, 2025

CM Yogi: धार्मिक स्थलों पर फिर लगाए जा रहे लाउडस्पीकर, नाराज़ सीएम योगी ने दी अधिकारियों को चेतावनी

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi) ने प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी दी है. सीएम कुछ जिलों में धर्म स्थलों पर फिर से लाउडस्पीकर लगाए जाने से नाराज़ हैं. उन्होंने साफ कहा है कि यह स्वीकार्य नहीं है.

वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सीएम की बैठक

शुक्रवार की देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने अपने सरकारी आवास पर शासन के वरिष्ठ अधिकारियों और जोन, रेंज व जिला स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में सीएम ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को क्रिसमस के त्योहार को सकुशल संपन्न कराने और कहीं भी धर्मांतरण की घटना न हो पाने की भी हिदायत दी. सीएम योगी ने इसके साथ ही धर्म स्थलों पर दोबारा लगाये जा रहे लाउडस्पीकर को हटाने पर जोर दिया.

धार्मिक स्थलों पर फिर लगाए जा रहे लाउडस्पीकर से नाराज़ सीएम

बैठक के बाद जारी एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा, ‘‘कुछ माह पूर्व सहज संवाद के माध्यम से हमने धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर हटाये जाने का अभूतपूर्व कार्य सम्पन्न किया था. लोगों ने व्यापक जनहित को प्राथमिकता देते हुए स्वतः लाउडस्पीकर हटाये थे. इसकी पूरे देश में सराहना हुई थी.’’

ये भी पढ़े- चौधरी चरण सिंह जयंती: पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी चरण सिंह को CM योगी ने…

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ जिलों में पुनः यह लाउडस्पीकर लगाए जा रहे हैं, यह स्वीकार्य नहीं है. तत्काल संपर्क-संवाद कर आदर्श स्थिति बनाई जाए.’ आपको बता दें इसी साल अप्रैल में राज्य सरकार ने धर्म स्थलों से लाउडस्पीकर उतारने की कार्रवाई बड़े पैमाने पर की थी.

सीएम योगी ने किया ट्वीट

समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आगामी 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार है. सभी धर्मगुरुओं के साथ संवाद बनाने हुए शांतिपूर्ण माहौल के बीच क्रिसमस मनाने की व्यवस्था हो. यह सुनिश्चित किया जाए, कहीं भी धर्मांतरण की घटना न होने पाये.’’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news