Friday, February 7, 2025

FIR on Wrestlers: बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट पर FIR दर्ज, दिल्ली पुलिस ने कहा-“अब जंतर मंतर पर बैठने नहीं देंगे”

रविवार को पहलवानों के प्रदर्शन को जबरदस्ती रोकने और जंतर मंतर से उनके तंबू हटाने के बाद दिल्ली पुलिस ने अब उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है. पुलिस का कहना है कि पहलवानों ने उनकी एक नहीं सुनी इसलिए अब उन्हें जंतर मंतर पर बैठने नहीं देंगे

बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट के खिलाफ FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर रविवार को हुई घटना के संबंध में प्रदर्शन आयोजकों सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज़ की है. प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं 147, 149, 186, 188, 332, 353, पीडीपीपी अधिनियम की धारा 3 के तहत दर्ज़ की गई है. आपको बता दें बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है क्योंकि ये भी आयोजक थे.

पहलवानों को अब जंतर-मंतर पर बैठने नहीं दिया जाएगा- PRO, दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस की PRO सुमन नलवा ने कहा है कि अब पहलवानों को जंतर मंतर पर बैठने नहीं दिया जाएगा. सुमन नलवा ने कहा, “कल के प्रदर्शन को लेकर पहलवानों से बात-चीत की गई पर इन्होंने कुछ भी सुनने से मना कर दिया. उसके बाद इन्हें हिरासत में लेना पड़ा. हमने शांतिपूर्ण तरीके से इन्हें हिरासत में लिया है… अगर ये कहीं और प्रदर्शन करने की इजाजत मांगेंगे तो इजाजत दी जा सकती है लेकिन इन्हें जंतर-मंतर पर बैठने नहीं दिया जाएगा.”

पुलिस का ये भी कहना है कि रविवार रात में भी प्रदर्शनकारी पहलवान धरने वाली जगह आए थे. तकरीबन 7 से 8 लोग थे. उन्हें वापस भेज दिया गया है. अब प्रोटेस्ट करने की इजाज़त नही दी गई है. वहीं पहलवानों का कहना है कि वो तबतक घर नहीं जाएंगे जबतक इंसाफ नहीं मिल जाता.

ये भी पढ़ें- #WrestlerProtest:जंतर मंतर से हटते ही खिलाडियो के तंबू उखाड़े, फोगाट बहनें सड़क पर घसीटी गईं

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news