Thursday, December 26, 2024

एयर इंडिया ने एयर हॉस्टेस के बड़े इयरिंग्स पर लगाई रोक, पुरुषों के लिए बालों में जेल लगाना हुआ अनिवार्य

दिल्ली

टाटा समूह ने एयर इंडिया के अधिग्रहण के बाद अपने एयर हॉस्टेस और पुरुष परिचारकों के लिए नई गाइडलाइंस तय की हैं. एयर इंडिया ने अपनी महिला पुरुष दोनों परिचारिकाओं के लिए मेकअप से लेकर गहनों तक के मानक तय कर दिये हैं. ये मानक महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए अनिवार्य हैं. 40 पन्नों के ग्रूमिंग गाइडलाइन्स के तहत जो मानक तय किए गये हैं जो महिला और पुरुष दोनों क्रू मेंमबर्स के लिए मानना अनिवार्य है.

पुरुषों के ग्रूमिंग गाइडलाइन्स के तहत कहा गया है कि उन्हें हर दिन शेविंग(दाढ़ी-मूंछ बनाना) करनी है. शेविंग के तुरंत बाद जेल लगाना अनिवार्य है. पूरे सफर के दौरान काले रंग की जैकेट पहनना अनिवार्य होगा. कोई भी क्रू मेंबर निजी टाइपिन या टाई नहीं लगायेगा. पुरुषों के बाल छोटे और अच्छी तरह से कटे होने चाहिये. अगर किसी के बाल सफेद हैं या ग्रे हैं तो उन्हें नेचुरल कलर से कलर करना होगा. फैशन कलर या मेहंदी के इस्तेमाल की इजाजत नहीं दी गई है.

पुरुष केवल एक अंगूठी पहन सकते हैं वह भी वेडिंग बैंड स्टइल की ही हो सकती है. फैंसी अंगूठी को इजाजत नहीं होगी. पुरुष एक हाथ में बिना किसी डिजाइन वाला कड़ा पहन सकते हैं. पुरुष 0.5 सेंटीमीटर चौड़ाई के कड़े पहन सकते हैं कोई ब्रेसलेट या चमकीले बैंड को अनुमति नहीं दी गई है.

वहीं महिलाओं के लिए जो गाइडलाइंस हैं उसका सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा . महिलाओं के काले ब्लेजर और इंडो वेस्टर्न स्टाइल के यूनिफॉर्म, एप्रन हटा दिये गये है. साड़ी हो या इंडो वेस्टर्न कपड़े दोनों के साथ घुटने तक के मोजे को अनिवार्य किया गया है. महिलाएं ठंड के मौसम में काले रंग के कार्डिगन्स पहन सकती है.

एयर हॉस्टेस के लिए नेलपेंट, मेकअप, इंयरिंग और बिंदी जैसी चीजों के इस्तेमाल के लिए नियम बनाए गए हैं. सोने या हीरे के गोल आकार के टॉप्स पहने जा सकते हैं. मोती के गहनों पर रोक लगा दी गई है. मेकअप के लिए फाउंडेशन और कंसिलर्स स्कीन टोन के हिसाब से इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा और मेकअप अच्छी तरह से किया हुआ होना चाहिये.

एयर इंडिया ने अपने क्रू मेंबर्स को तुरंत प्रभाव से सभी गाइड लाइन्स को लागू करने के लिए कहा है लेकिन एयर लाइन्स सूत्रों के मुताबिक इतनी जल्दी इसे लागू कर पाना संभव नहीं होगा. एयरलाइन में हजारों की संख्या में मेंबर्स है और सभी के लिए इस तुरंत लागू कर पाना संभव नहीं होगा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news