बिहार में मौसम सर्द है लेकिन सियासी तापमान काफी गरम है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर हैं लेकिन विपक्ष के साथ अब सहयोगी दल के विधायक भी हमलावर हैं.
सीएम नीतीश कुमार पर एक और हमला
आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह के बाद एक और आरजेडी विधायक ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दिनारा से आरजेडी विधायक विजय कुमार मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा पर सवाल खड़े किए हैं.
@RJDforIndia @NitishKumar @Jduonline
आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह के बाद एक और आरजेडी विधायक ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है… दिनारा से आरजेडी विधायक विजय कुमार मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा पर सवाल खड़े किए हैं… pic.twitter.com/xRl5p6M4hQ— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 9, 2023
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा से बात करने के क्रम में आरजेडी विधायक ने नीतीश सरकार को निरंकुश बता डाला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर हैं लेकिन सूबे का ज्यादातर आलाधिकारी भ्रष्टाचार की आगोश में लिपटे हुए है. सूबे में सबकुछ खत्म है कुछ नहीं बचा है. कोई जिला भ्रष्टाचार से इतर नहीं है. जनता त्राहिमाम की स्थिति में है लेकिन मुख्यमंत्री समाधान यात्रा पर हैं.
आरजेडी विधायक विजय कुमार मंडल ने जीवेश मिश्रा से मजाकिया लहजे में कहा कि इस निरंकुश सरकार के लिए आप हमसे ज्यादा जिम्मेवार हैं क्योंकि 17 सालों से आपही इनको सहेज कर रखे हुए हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा का आज पांचवा दिन है.. सारण इलाके में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दौरे पर हैं.
सुधाकर सिंह ने क्या कहा था
इससे पहले आरजेडी नेता सुधाकर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के सीएम की साख को टाक पर रखते हुए . बेहद अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर नीतीश कुमार को शिखंडी, बेशर्म जैसे कई अपशब्दों से नवाज़ा था . और अब एक और आरजेडी नेता का विवादित बयान . कहीं ऐसा तो नहीं बिहार में नीतीश कुमार के खिलाफ उनके अपने ही उनकी राजनीतिक जीवन की कब्र खोद रहे हैं .