Pappu Yadav Bullet Proof Car : हाल ही में पूर्णियां सांसद और बाघ करेजा नाम से मशहूर हो रहे पप्पू यादव ने खुद को लारेंस बिश्नोई गैंग की धमकी के बारे में बताकर चौंका दिया था. इसके बाद पप्पू यादव ने अपनी सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार से हाई सिक्योरिटी की भी मांग की थी. केंद्र सरकार ने तो पप्पू यादव की मांग पर अभी तक कोई रिस्पांस नहीं दिया है लेकिन खबर है कि किसी हितैषी ने उन्हें बुलेट प्रूफ कार गिफ्ट किया है. ये बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर कार 500 गोलियां तक झेल सकती है, इतना ही नहीं इस कार में छोटे मोटे धमाके भी सहने की क्षमता होती है.
Pappu Yadav Bullet Proof Car
अब इस खबर को लेकर सोशल मीडिया पर जम कर प्रतिक्रिया आ रही है. हमारे नेटिजन्स ज्ञान और संवेदनशीलता से भरे हुए हैं.नेटिजन जैकी यादव ने लिखा है कि भगवान भगवान पप्पू यादव जैसे दोस्त सबको दें..पप्पू यादव की सुरक्षा को लेकर उनके दोस्त उनका भरपूर साथ दे रहे हैं.
भगवान पप्पू यादव जैसे दोस्त सबको दे !
आपको पता होगा कि पप्पू यादव को लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिल रहीं थीं तो
अब पप्पू यादव के एक दोस्त ने
पप्पू यादव को बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर गाड़ी गिफ्ट में दी है, यह गाड़ी 500 गोली तक झेल सकती है और यही नहीं छोटे पूरे धमाके… pic.twitter.com/8CtByYOSy1
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) November 26, 2024
वहीं नीतेश मिश्रा ने लिखा है – उस दोस्त का नाम भी उजागर करना चाहिए! वरना मान लो कि ये डर कर खुद ही ऐसी गाड़ी खरीदे हैं, जिससे खुद को सुरक्षित कर सकें..
उस दोस्त का नाम भी उजागर करना चाहिए!
वरना मान लो कि ये डर कर खुद ऐसी गाड़ी खरीदे हैं जिससे खुद को सुरक्षित कर सकें!🤣🤣— NITESH MISHRA (@Niteshekyatri) November 26, 2024
किकी नाम की एक यूजर का कहना है कि – पप्पू यादव को तो कोई फर्जी इंसान कॉल कर रहा था लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर…चलिए इस बहाने पप्पू यादव को कम से कम महंगी कर तो मिल गई वो भी फ्री में
पप्पू यादव को तो कोई फर्जी इंसान कॉल कर रहा था लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर चलिए इस बहाने पप्पू यादव को कम से कम महंगी कर तो मिल गई फ्री में
— Kikki Singh (@singh_kikki) November 26, 2024
अब कहते हैं ना कि जितने मुंह उतनी बातें..अब इंटरनेट का जमाना है तो जितने एकाउंट उतने कमेंट्स… कमेंट्स का क्या है लेकिन ये बात तो सही है कि पप्पू यादव की तरह असली शुभचिंतक दोस्त की तलाश तो सलमान खान को भी होगी, क्योंकि लारेंस बिश्नोई का पहला निशाना को सलमान खान हैं. पप्पू यादव तो हड़बड़ी में हीरो बनने के चक्कर में लारेंस बिश्नोई को धमकी दे बैठे थे..बाद में जब लगा कि उन्होने गलत पंगा ले लिया हो तो ये भी कहते नजर आये कि जिसको जो करना है, जिसको मारना है मारे , उन्हें उससे क्या…