Sunday, January 5, 2025

सांसद पप्पू यादव को गिफ्ट में मिला बुलेट फ्रूफ कार, सोशल मीडिया पर जम कर आ रही है प्रतिक्रिया

Pappu Yadav Bullet Proof Car : हाल ही में पूर्णियां सांसद और बाघ करेजा नाम से मशहूर हो रहे पप्पू यादव ने खुद को लारेंस बिश्नोई गैंग की धमकी के बारे में बताकर चौंका दिया था. इसके बाद पप्पू यादव ने अपनी सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार से हाई सिक्योरिटी की भी मांग की थी. केंद्र सरकार ने तो पप्पू यादव  की मांग पर अभी तक कोई रिस्पांस नहीं दिया है लेकिन खबर है कि किसी हितैषी ने उन्हें बुलेट प्रूफ कार गिफ्ट किया है. ये बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर कार 500 गोलियां तक झेल सकती है, इतना ही नहीं इस कार में छोटे मोटे धमाके भी सहने की क्षमता होती है.

Pappu Yadav Bullet Proof Car

अब इस खबर को लेकर सोशल मीडिया पर जम कर प्रतिक्रिया आ रही है.  हमारे नेटिजन्स  ज्ञान और संवेदनशीलता से भरे हुए हैं.नेटिजन जैकी यादव ने लिखा है कि भगवान भगवान पप्पू यादव जैसे दोस्त सबको दें..पप्पू यादव की सुरक्षा को लेकर उनके दोस्त उनका भरपूर साथ दे रहे हैं.

वहीं नीतेश मिश्रा ने लिखा है – उस दोस्त का नाम भी उजागर करना चाहिए! वरना मान लो कि ये डर कर खुद ही ऐसी गाड़ी खरीदे हैं, जिससे खुद को सुरक्षित कर सकें..

 किकी नाम की एक यूजर का कहना है कि – पप्पू यादव को तो कोई फर्जी इंसान कॉल कर रहा था लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर…चलिए इस बहाने पप्पू यादव को कम से कम महंगी कर तो मिल गई वो भी फ्री में

अब कहते हैं ना कि जितने मुंह उतनी बातें..अब इंटरनेट का जमाना है तो  जितने एकाउंट उतने कमेंट्स… कमेंट्स का क्या है लेकिन ये बात तो सही है कि पप्पू यादव की तरह असली शुभचिंतक दोस्त की तलाश तो सलमान खान को भी होगी, क्योंकि लारेंस बिश्नोई का पहला निशाना को सलमान खान हैं. पप्पू यादव तो हड़बड़ी में हीरो बनने के चक्कर में लारेंस बिश्नोई को धमकी दे बैठे थे..बाद में जब लगा कि उन्होने गलत पंगा ले लिया हो तो  ये भी कहते नजर आये कि जिसको जो करना है, जिसको मारना है मारे , उन्हें उससे क्या…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news