उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम गुजरात चुनाव के लिए जारी 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया है. सीएम योगी के लिए बाकी राज्यों में भी इतना क्रेज है कि हिमाचल चुनाव में आखिरी दिन तक उन्होंने प्रचार किया. बात अगर गुजरात की करें तो पिछले गुजरात चुनाव में योगी ने 29 जिलों की 35 सीटों पर प्रचार किया था, जिसमें से 20 सीटो पर बीजेपी को जीत हासिल हुई थी.
स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं कई यूपी के नाम
बीजेपी ने जो गुजरात चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है उसमें कई उत्तर प्रदेश के सांसदों के नाम शामिल है. जैसे स्मृति ईरानी, और हेमा मालिनी. असल में गुजरात में उत्तर भारत के काफी लोग रहते है इसलिए वहां यूपी के नेताओं की काफी पूछ है. बीजेपी ने जो स्टार प्रचारकों की जो लिस्ट चुनाव आयोग को सौंपी है उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के अलावा भोजपुरी फिल्मों के स्टार एवं सांसद मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, परेश रावल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल जैसे कई दिग्गजों के नाम शामिल है. आपको बता दें गुजरात में 5 दिंसबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को मतगणना.