Thursday, March 13, 2025

रणवीर अल्लाहबादिया समेत कई स्टैंड-अप कॉमेडियन्स की बढ़ेगी मुश्किलें, असम  पुलिस ने भी किया मामला दर्ज 

Ranveer Allahabadia :विवादास्पद यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, कॉमेडियन समय रैना और उसकी टीम के मेंबर्स की मुश्किलें अब  बढ़ने वाली हैं. सोशल मीडिया पर कॉमेडी के नाम पर आला दर्जे के अश्लील और अमर्यादित कमेंट परोसने के मामले में इस टीम के लोगों के खिलाफ कई केस दर्ज हुए हैं.मुंबई पुलिस के बाद अब असम पुलिस ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, कॉमेडियन समय रैना और इसके साथ के कुछ और स्टैंड-अप कॉमेडिन्स के खिलाफ YouTube शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (India’s Got Latent) में अश्लीलता फैलाने और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में मामला दर्ज किया है.

Ranveer Allahabadia समेत टीम के 5 मेंबर्स के खिलाफ FIR दर्ज

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X  पर जानकारी दी कि गुवाहाटी पुलिस ने रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और इसके साथियों  के खिलाफ केस दर्ज किया है. FIR में आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह  और अपूर्वा मखीजा के नाम भी शामिल किए हैं.

मुंबई पुलिस ने खार के द हेविवेट स्टूडियो पर किया रेड

अश्लील कमेंट वाले वीडियो सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने सोमवार को खार इलाके में शो के सेट ‘द हेविवेट’ पर रेड किया और शिकायतों की जांच की. मुंबई पुलिस ये पता लगाने का कोशिश कर रही है कि जिस शो (India’s Got Latent) को लेकर शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया वो यहां कब  शूट किया गया था. शिकायतकर्ता ने पुलिस में शिकायत दी है कि रणबीर अल्लावदिया, समय रैना और इनकी टीम ने YouTube पर ग्लोबल स्ट्रीमिंग के दौरान शो में महिलाओं के प्राइवेट पार्ट्स को लेकर अश्लील टिप्पणियां की गईं. इसे गंभीर अपराध मानते हुए महाराष्ट्र महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज किया है.

शो के खिलाफ शिकायतकर्ता का कहना है कि इस तरह की अश्लील सामग्री से न केवल समाज में गलत संदेश जाता है, बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अनुचित कंटेंट को बढ़ावा मिलता है. सोशल मीडिया पर लगातार इस वाहियात और ब्लैक क़ॉमेडी को लेकर लोगों की गुस्सा बाहर आ रहा है, और लोग कॉमेडी के नाम पर इस तरह के अश्लील-और फूहड़ कंटेंट परोसने वाले क्रियेटर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news