आनंद गौरव,संवाददाता
समस्तीपुर : समस्तीपुर में बेलगाम अपराधियों के सामने पुलिस बिल्कुल बेबस और लाचार बनी हुई है. बेखौफ अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक के बाद एक आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. आज सुबह डकैतों ने नगर थाना क्षेत्र के भोला टॉकीज के संचालक के घर में लगभग 30 लाख से अधिक मूल्य के नकदी और आभूषण की लूट की घटना को अंजाम दिया. वहीं कुछ ही घंटों बाद दिन दहाड़े मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में एक ज्वेलरी दुकान में भीषण डकैती की वारदात को अंजाम दे डाला. 10 की संख्या में पहुंचे हथियारबंद बदमाशों ने लगभग 1 करोड़ से अधिक मूल्य के आभूषण को लूट लिया और फरार हो गए.
समस्तीपुर में मंगलवार सुबह एक ओर लूट की घटना में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में एक और ज्वेलरी दुकान में भीषण डकैती की वारदात भी कर डाली. 10 की संख्या में पहुंचे हथियारबंद बदमाशों ने लगभग 1 करोड़ से अधिक मूल्य के आभूषण को लूट लिया और फरार हो गए.#BiharNews #biharcrime pic.twitter.com/nOTN0D5hnN
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 6, 2022
इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने दुकान के कर्मचारी को पिस्तौल के बट से मारकर घायल कर दिया. लुटेरे दुकान में लगे सीसीटीवी के डीवीआर भी अपने साथ उड़ा ले गए. घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी के साथ मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है.
दुकान के मालिक ने बताया कि इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने दुकान के कर्मचारी को पिस्तौल के बट से मारकर घायल कर दिया. लुटेरे दुकान में लगे सीसीटीवी के डीवीआर भी अपने साथ उड़ा ले गए. pic.twitter.com/h5z7JQBLQV
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 6, 2022
सुबह ही दस बदमाशों ने भोला टॉकीज के मालिक के घर डकैती की वारदात को अंजाम दिया . हथियारबंद डकैतों ने घर में रह रही अकेली विधवा महिला को बंधक बना कर घटना को अंजाम दिया. हथियारबंद बदमाशों ने घर में रखे लगभग 30 लाख रुपये मूल्य के आभूषण और नगदी के साथ मोबाइल और सीसीटीवी के डीवीआर लेकर फरार हो गए. घटना के बाद पीड़ित महिला के द्वारा वारदात की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद सदर डीएसपी और नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है.
समस्तीपुर में मंगलवार सुबह ही दस बदमाशों ने भोला टॉकीज के मालिक के घर डकैती की वारदात को अंजाम दिया . हथियारबंद डकैतों ने घर में रह रही अकेली विधवा महिला को बंधक बना कर घटना को अंजाम दिया. #biharnews #biharcrime pic.twitter.com/AAWr8ORl8l
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 6, 2022
एक ही दिन में लगातार दो आपराधिक घटनाओं ने समस्तीपुर पुलिस की पोल खोल कर रख दी है. इन दोनों घटनाओं ने ये साफ कर दिया है कि कानून व्यवस्था से प्रशासन की पकड़ ढ़ीली पड़ चुकी है.