Doha Diamond League 2025 : भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग 2025 में जबर्दस्त परफॉर्मेस करते हुए अपना ही रिकार्ड तोड़ दिया है. नीरज चोपड़ा ने 90.23 मीटर भाला फेंक कर नया कीर्तिमान बनाया फिर भी प्रतियोगिता मं गोल्म मेडल से चूक गये . नीरज चोपड़ा को दोहा डायमंडल लीग में सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा है.
Doha Diamond League 2025 : तीसरे प्रयास में Neeraj Chopra ने बनाया रिकार्ड
नीरज चोपड़ा ने इस टूर्नामेंट में (Doha Diamond League) में 90 मीटर से ज्यादा दूरी तक जैवलिन फेंका. उन्होने अपने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर का जेवलिन थ्रो (Javelin Throw) किया. नीरज चोपड़ा 90 मीटर से ज्यादा जैविन थ्रो करने वाले दुनिया के 25वें एशिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. नीरज ने 90.23 मीटर के थ्रो के साथ ही अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है.
जर्मनी के खिलाड़ी ने जीता स्वर्ण पदक
इस टूर्नामेंट में जर्मनी के जूलियन वेबर ने 91.06 मीटर भाला फेंककर लीग का बेस्ट स्कोर बनाया और गोल्ड मेडल हासिल किया. इसी टूर्नामेंट में भारत के एक जैवलिन थ्रोअर किशोर जेना 8वें स्थान पर रहे. किशोर जेना ने 78.60 मीटर का भाला फेंककर अपना बेस्ट स्कोर बनाया.
दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा का परफॉर्मेंस
दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने पहले प्रयास में 88.44 मीटर का थ्रो किया., फिर दूसरे में थोड़ा और आगे बढ़े, आखिरकार तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर भाला फेंककर टूर्नामेंट में कम से कम एक एक पदक पर दावेदारी ठोक दी. जर्मनी के थ्रोअर जूलियन वेबर ने अपने भी अपने तीसरे प्रयास में 91.06 मीटर का भाला फेंका और नीरज चोपड़ा से आगे निकल गये. 90.06 मीटर फाला फेंककर जूलियन वेबर ने स्वर्ण पदक हासिल कर लिया. ग्रेनेडा के पीटर्स एंडरसन इस टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रहे. पीटर एंडरसन ने 85.64 मीटर की दूरी तक जैवलीन थ्रो किया.

नीरज ने ओलंपिक में जीता है स्वर्ण पदक
नीरज चोपड़ा भारत के पहले जैवलीन थ्रोअर खिलाड़ी है जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में 87.58 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता था. वहीं पेरिस ओलंपिक 2024 में 89.45 मीटर भाला फेंककर रजत पदक जीता था.