कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में हैं. मंगलवार को ये यात्रा उज्जैन से गुजरी तो तय कार्यक्रम के मुताबिक कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना भी की. इसके बाद राहुल गांधी ने जय महाकाल के नारे लगवा उज्जैन में जनसभा को संबोधित किया.
कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने कहा, BJP के लोग भगवान के सामने हाथ जोड़ते हैं और जो इस देश में तपस्या करता है उसे खत्म करते हैं. उन्होंने कहा इसका मतलब ये है कि बीजेपी भगवान का अपमान करती हैं. राहूल ने कहा इस देश के किसान के अंदर भगवान हैं, छोटे दुकानदार के अंदर भगवान हैं, मज़दूर के अंदर भगवान हैं, मीडिया वालों में भगवान हैं. उन्होंने कहा कि जब बीजेपी देश की तपस्या से चोरी करती है तो वो देश के भविष्य को मुकसान पहुंचाती है.
BJP के लोग भगवान के सामने हाथ जोड़ते हैं और जो इस देश में तपस्या करता है उसे खत्म करते हैं।
मतलब… भगवान का अपमान करते हैं।
🔹किसान के अंदर भगवान हैं
🔹छोटे दुकानदार के अंदर भगवान हैं
🔹मज़दूर के अंदर भगवान हैं
🔹मीडिया वालों में भगवान हैं– श्री @RahulGandhi pic.twitter.com/QvuApFIQWo
— Congress (@INCIndia) November 29, 2022
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज
राहुल गांधी फिर एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा, उन्होंने कहा “असली तपस्या किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार करते हैं पर उन्हें कुछ नहीं मिलता और जो 2 लोग प्रधानमंत्री की पूजा करते हैं उन्हें देश का पूरा धन दे दिया जाता है. इंटरनेट पर सब मिलता है पर किसान को बीमा देने वाली कंपनी का पता नहीं मिलता.”
12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में आज राहुल गांधी ने भगवान शिव की उपासना की और ज्योतिर्लिंग पर दुग्धाभिषेक किया। #BharatJodoYatra pic.twitter.com/4winC8muP0
— Bharat Jodo (@bharatjodo) November 29, 2022