लखनऊ के दुबग्गा में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के भतीजे नंद किशोर के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की ख़बर है. बताया जा रहा है कि दुबग्गा के बिगरिया इलाके में नंद किशोर प्रापर्टी डीलर का काम करता था. बुधवार को उसने अपने घर में फांसी लगा ली. आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है. प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला ही मान रही है. और आगे की जांच की जा रही है.
मोदी सरकार में राज्य मंत्री है कौशल किशोर
लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र से सांसद कौशल किशोर वर्तमान में केंद्र की मोदी सरकार में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के राज्य मंत्री हैं.
हाल ही में उनके एक बयान पर काफी बवाल हुआ था. उन्होंने श्रद्धा वाल्कर हत्या मामले में कहा था कि पढ़ी लिखी लड़कियों को लिव-इन रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहिए.