WaqfBill Nitish Kumar : वक्फ संशोधन बिल ने ऐसी पार्टियों के लिए मुसीबतें पैदा कर दी है जो अब तक अपने आप को सेक्यूलर कहती थी. एक तरफ चंद्रबाबू नायडू , चिराग पासवान , जयंत चौधरी को लेकर मुस्लिम नेता नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बिहार सीएम नीतीश कुमार के लिए उनकी पार्टी के भीतर से ही विरोध की आवाजें आनी शुरु हो गई हैं.
WaqfBill Nitish Kumar के लिए बनेगा मुसीबत ?
वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा से पारित होने के बाद जेडीयू के मुस्लिम नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जेडीयू के पूर्व राज्यसबा सांसद गुलाम रसूल बलियावी ने तो इस बिल के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाने का ऐलान कर दिया है.
वक़्क संशोधन बिल को लेकर JDU में उठे बगावती सुर, पूर्व राज्यसभा सांसद गुलाम रसूल बलियावी बोले – जल्द लेंगे बड़ा फैसला@Jduonline @RJDforIndia #bihar #biharnews #WaqfBillAmendment pic.twitter.com/5KZgfAdTW6
— Shri Dhiraj Sharma (Journalist) (@ShriDhiraj) April 3, 2025
अब सेक्यूलर और कम्यूनल में कोई अंतर नहीं
गुलाम रसूल बलियावी ने बिल के लोक सभा से पास होने को लेकर कहा कि अब सेक्युलर और कम्युनल में कोई अंतर नहीं रह गया है. बलियाबी ने कहा कि इस बिल को रोकने के लिए जेपीसी से लेकर नीतीश कुमार तक को अपील की गई थी लेकिन नीतीश कुमार की तरफ से इस पर कोई विचार नहीं किया गया.
अदालत का दरवाजा खटखटायेंगे मुस्लिम नेता
गुलाम रसूल बलियावी ने वक्फ बिल के विरोध में खड़े लोगों से अपील की है कि वे दिमाग से काम लें और अदालत से गुहार लगाए. बलियाबी ने संकेत दिया कि आने वाले समय में वो सुप्रीम कोर्ट तक में अपील कर सकते हैं. बलियाबी ने कहा कि आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर एक बैठक बुलाकर सुप्रीम कोर्ट में इस बिल के खिलाफ अर्जी दायर कर सकते हैं.
बलियावी के अलावा जेडीयू के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद अहमद अशफाक करीम और एमएलसी गुलाम गौस ने भी वक्फ बिल का खुलकर विरोध किया है. बिहार में मुस्लिम नेताओं की नाराजगी इस बात को लेकर है कि पार्टी के मुस्लिम नेताओं की असहमति के बावजूद जेडीयू ने लोकसभा में वक्फ विधेयक के समर्थन में वोटिंग की.