प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया के बाली में भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में शामिल हुए. पीएम ने वहां लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और कार्यकर्म के पहले इंडोनेशिया का एक वाद्य यंत्र बजाते भी नज़र आए पीएम मोदी.
#WATCH इंडोनेशिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाली में वाद्य यंत्र बजाया।
(सोर्स-डीडी) pic.twitter.com/paB5C9ogrK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा “ये महोत्सव भारत और इंडोनेशिया के बीच हजारों वर्षों के ट्रेड संबंधों का जश्न है. कोविड के कारण कुछ रूकावट आई थी परन्तु अब बाली जात्रा भव्यता के साथ लाखों लोगों की भागीदारी के साथ मनाया जा रहा है.”
2014 के पहले और 2014 के बाद के भारत में बहुत बड़ा फर्क
प्रधानमंत्री ने बाली में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 से पहले और बाद के भारत में बहुत बड़ा फर्क आया है. ये फर्क मोदी नहीं है. ये फर्क है स्पीड और स्केल में.
प्रधानमंत्री ने कहा आज हमारी प्रतिभा, हमारी टेक्नोलॉजी, हमारा इनोवेशन, हमारा उद्योग इन सब ने दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. दुनिया की बहुत सी बड़ी कंपनियां के CEO आज भारतीय हैं. दुनिया के अगर 10 यूनिकॉर्न बनते है तो उसमें से एक आज भारतीय का होता है. पीएम ने कहा कि स्मार्ट फोन डेटा के उपभोग में भारत आज दुनिया में नंबर-1 है. हम आज वैक्सीन बनाने में, दवाइयों की सप्लाई में दुनिया में नंबर-1 है.