Vaibhav Suryavanshi: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL) का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. कोलकाता ने पिछले सीजन में IPL का खिताब जीता था. अगर राजस्थान रॉयल्स की बात करें, तो उसका पहला मैच 23 मार्च को है. राजस्थान का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. राजस्थान ने मेगा ऑक्शन में एक 13 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को खरीदा था. वैभव कम उम्र में ही बड़े कारनामे कर चुके हैं. वैभव भारत की U19 टीम के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मुकाबले में घातक प्रदर्शन किया था. वैभव ने महज 58 गेंदों में शतक जड़ दिया था. वैभव ने U19 एशिया कप 2024 में भी कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल में अर्धशतक जड़ा था. वैभव ने इस मुकाबले में 36 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन बनाए थे. उनकी इस पारी में 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे.
मेगा ऑक्शन में सबसे कम उम्र के करोड़पति बने वैभव
वैभव सूर्यवंशी IPL के मेगा ऑक्शन में सबसे कम उम्र के करोड़पति बने. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा था. वैभव का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. वैभव पर राजस्थान की नजर काफी वक्त से थी. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने के साथ-साथ एक अन्य मैच में तिहरा शतक भी लगा चुके हैं. वैभव ने बिहार के एक U19 टूर्नामेंट में नाबाद 332 रन बनाए थे.
वैभव का अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन
वैभव का डोमेस्टिक क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है. वे अभी तक 5 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. उन्होने लिस्ट ए के 6 मैच खेले हैं. इस दौरान 132 रन बनाए हैं. वैभव लिस्ट ए में एक अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने बिहार के लिए बड़ौदा के खिलाफ 71 रनों की पारी खेली थी. वैभव ने बंगाल के खिलाफ एक मैच में 26 रन बनाए थे.