Tuesday, January 27, 2026

कर्नाटक TET EXAM में एडमिट कार्ड पर सनी लियोनी की तस्वीर से मचा बवाल

कर्नाटक में  शिक्षा विभाग की तरफ से एक बड़ा ब्लंडर सामने आया है. शिक्षक पात्रता परीक्षा के एक अभ्यर्थी ने TET के लिए फार्म भरा था, जब उसका एडमिट कार्ड आया तो उसके कार्ड पर उसकी तस्वीर की जगह पूर्व पॉर्न स्टार सनी लियोनी की फोटो लगी था वो भी अर्धनग्न.

 

इस घटना के सामने आते हैं बवाल मच गया है.जब से ये मामला सामने आया है, सोशम मीडिया पर ट्रेंडिंग बना हुआ है. लोग लगातार इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अभ्यर्थी ने  शिक्षा विभाग के इस ब्लंडर के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है ,लेकिन अब ये मामला राजनीति के अखाड़े में आ गया है. कांग्रेस पार्टी ने राज्य के शिक्षा विभाग को इसके लिए  जिम्मेदार बताते हुए आड़े हाथों लिया है लेकिन कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने इसे छात्रा की गलती बताते हुए कहा है कि इसमें शिक्षा विभाग की कोई गलती नहीं  है , छात्रों को खुद आनलाइन फॉर्म भरना होता है..छात्र फोटो समेत जो जानकारी फार्म में अपलोड करते हैं, वही एडमिट कार्ड के तौर पर छात्रों को वापस मिलता है..छात्रा की शिकायत के बाद शिक्षा विभाग ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं.. जांच के दौरान जब पुलिस ने अभ्यर्थी से पूछा कि आपने क्या जानकारी फॉर्म में भरी थी, इस पर अभ्यर्थी ने कहा कि जानकारी उसने नहीं उसके पति के एक दोस्त ने भरी थी. अब ये जांच की जा रही है कि ये शर्मनाक हादसा हुआ कैसे?

Latest news

Related news