पिछले उपचुनाव में रामपुर लोकसभा सीट की जीत से उत्साहित बीजेपी अब समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आज़म खान की सीट पर पूरी ताकत से लड़ने की तैयारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक बीजेपी इस सीट पर मुस्लिम प्रत्याशी की तलाश कर रही है जो आज़म खान के रुतबे को चुनौती दे सकें.
कुछ वरिष्ठ नेता मुस्लिम उम्मीदवार के पक्ष में हैं- भूपेंद्र सिंह चौधरी
यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने रामपुर की सीट को लेकर बड़ा बयान दिया है. भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता रामपुर सीट से मुस्लिम उम्मीदवार उतारने के पक्ष में हैं. इसपर विचार किया जा रहा है. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि फिलहाल एक दो नामों पर चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा कि उम्मीदावारों के लिस्ट रामपुर की जिला इकाई से मांगी गई है. चौधरी ने कहा कि रामपुर से अगर मजबूत उम्मीदवार मिलेगा तो पार्टी बिना जाति और धर्म की परवाह किए उसे टिकट देगी.
आज़म खान की सदस्यता क्यों हुई रद्द
एसपी के कद्दावर नेता आज़म खान की सीट उनकी विधायकी जाने की वजह से खाली हुई. हेट स्पीच मामले में रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने आज़म खान को 3 साल की सजा सुनाई थी. जिसके बाद उनकी विधायकी चली गई.