Sunday, July 6, 2025

भोजपुरी स्टार Yash Kumar को जन्मदिन का खास तोहफा, फिल्म “दामाद जी किराए पर हैं 2” का ट्रेलर रिलीज

- Advertisement -

मनोरंजन डेस्क :  भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार यश कुमार Yash Kumar के जन्मदिन के खास मौके पर उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म “दामाद जी किराए पर हैं 2” का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म का पहला पार्ट काफी सफल रहा था और दर्शकों ने इसे खूब सराहा था, जिसके बाद फिल्म का दूसरा पार्ट बनाया गया है। यह ट्रेलर दर्शकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और इसे खूब सराहा जा रहा है। फिल्म में यश कुमार के साथ सपना चौहान नजर आ रही हैं, जो एक सिंगल मदर की भूमिका में हैं।

फिल्म के निर्देशक हैं अजय श्रीवास्तव

इस फिल्म का निर्माण यश कुमार एंटरटेनमेंट और निधी मिश्रा द्वारा किया गया है, जबकि निर्देशन की कमान अजय श्रीवास्तव ने संभाली है। फिल्म की कहानी, पटकथा और संवाद राकेश त्रिपाठी ने लिखे हैं। ट्रेलर में मां की ममता, सामाजिक संवेदनशीलता, एक्शन, कॉमेडी और मनोरंजक गानों का मिश्रण देखने को मिला, जिससे यह फिल्म पारिवारिक दर्शकों के लिए बेहद खास होने वाली है।

Yash Kumar को जन्मदिन का खास तोहफा

यश कुमार ने अपने जन्मदिन पर ट्रेलर रिलीज होने को लेकर खुशी जताई और कहा, “यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है। हमने इसमें एक अनोखी और दिल को छू लेने वाली कहानी प्रस्तुत की है। मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आएगी।” निर्देशक अजय श्रीवास्तव ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ के बाद कहा कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके यश कुमार की यह फिल्म न केवल मनोरंजन देगी, बल्कि भावनात्मक और सामाजिक संदेश भी देगी। “दामाद जी किराए पर हैं 2” जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी, और दर्शकों को इससे काफी उम्मीदें हैं।

Yash Kumar के साथ हैं सपना चौहान

फिल्म “दामाद जी किराए पर हैं 2” का ट्रेलर यश कुमार एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। इसमें पारिवारिक ड्रामा, जबरदस्त डायलॉग, हास्य, रोमांस और एक्शन का बेहतरीन संगम देखने को मिलेगा। ट्रेलर से साफ है कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छूने में सफल रहेगी। सपना चौहान ने अपनी भूमिका को लेकर कहा कि इस फिल्म में मेरा किरदार बेहद खास और चुनौतीपूर्ण है। मैंने एक सिंगल मदर की भूमिका निभाई है, जो अपने बच्चे के लिए समाज की कई चुनौतियों का सामना करती है। यह किरदार मेरे दिल के बहुत करीब है, क्योंकि इसमें मां की ममता, संघर्ष और आत्मसम्मान को बखूबी दर्शाया गया है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को हमारी यह फिल्म बेहद पसंद आएगी और वे इससे जुड़ाव महसूस करेंगे।

फिल्म के संगीतकार साजन मिश्रा

गौरतलब है कि फिल्म “दामाद जी किराए पर हैं 2” में यश कुमार और सपना चौहान के साथ अमित शुक्ला, राकेश बाबू, वियाना दादवानी, युगान्त पांडेय, गुड्डू पटेल, सुजीत तिवारी, रागनी दुबे, पूनम वर्मा, सोनू दादवानी, ज्योति केसकर, मंतोष सिंह, अकांछा यादव, नीलू यादव, सुकू चौहान, सूरज पटेल, पंकज मेहता, ममता वर्मा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के संगीतकार साजन मिश्रा एवं गीतकार राजेश शर्मा, शेखर मधुर हैं। गाने सुगम सिंह, ज्योति शर्मा, काजल राज ने गाए हैं। छायांकन समीर जहांगीर सैयद का है और संपादन गुरजेंट सिंह ने किया है। नृत्य निर्देशन प्रवीण शेलार, प्रचारक रंजन सिन्हा और प्रोमो डिज़ाइनर एम फ़ैसल रियाज़ हैं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news