Thursday, January 22, 2026

यूपी दौरे पर यूनिसेफ की गुडविल एंबेसडर प्रियंका चौपड़ा, लखनऊ में बिताए वक्त को किया याद

सोमवार को फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा 2 दिन के लखनऊ दौरे पर आई. प्रियंका ने यहां एक स्कूल और आंगनबाडी केंद्र का दौरा किया. इस दौरान प्रियंका बच्चों के साथ काफी घुलती-मिलती दिखाई दी. उन्होंने न सिर्फ बच्चों के साथ काफी वक्त बिताया बल्कि बच्चों को गोद में लेकर पढ़ाया भी. प्रियंका ने बच्चों से बातो- बातों में उनको स्कूल में मिलने वाले पोषण आहार के बारे में जानकारी ली.
यूनिसेफ की गुडविल एंबेसडर प्रियंका मंगलवार को भी लखनऊ में रहेंगी. मंगलवार को वह शहर के अलग-अलग इलाकों में हो रहे सामाजिक कार्यों को देखने जाएंगी. प्रियंका 2016 से यूनिसेफ की गुडविल एंबेसडर है. और इसी काम के तहत वो 2 दिन के लखनऊ दौर पर आई हैं.


प्रियंका सुबह सबसे पहले बिजनौर और औरंगाबाद प्राथमिक विद्यालय पहुंची. यहां उन्होंने स्कूल के काम काज के तरीके को समझा और जाना. इसके बाद वो निगोहां के लालपुर गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचीं. प्रियंका ने यहाँ जमीन पर बैठक बच्चों से काफी बात की.
इस दौरे के बारे में प्रियंका ने कहा कि वो लखनऊ में पली-बढ़ी है. यहाँ उनका परिवार और दोस्त है. वो अपने इस दौरे को लेकर काफी उत्साहित है. उन्होंने कहा कि “मैं यह देखने आया हूं कि कैसे प्रौद्योगिकी और नवाचार ने उत्तर प्रदेश राज्य में महिलाओं और बच्चों के जीवन को बदल दिया है.” प्रियंका ने कहा कि “महिलाएं और लड़कियां न केवल अपने लिए बल्कि अपने समुदायों के लिए बेहतर भविष्य के निर्माण की कुंजी हैं”

Latest news

Related news