Sonia Gandhi President Murmu : शुक्रवार से संसद का बजट सत्र शुरु हो गया है. सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने अभिभाषण में मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. राष्ट्रपति ने संसद के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जल्द दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की तरफ बढ़ रहा है. राष्ट्रपति मूर्मू ने केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई योजनाओं और उनसे होने वाले बदलावों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि लोन और बीमा को सबके लिए आसान बनाया गया है.
Sonia Gandhi President Murmu : सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति को कहा Poor Lady ?
राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद जब सांसद संसद भवन से बाहर निकले तो पत्रकारों ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी से बजट पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी. सोनिया गांधी से सीधे सीधे कोई जवाब तो नहीं दिया बस इतना कहा कि सभी झूठे वादे हैं. सोनिया गांधी ने कहा कि वो आखिर में काफी थक गई थीं. सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति के लिए पुअर शब्द का प्रयोग किया. सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति मूर्मु के बोलते बोलते थक जाने को पुअर थिंग कहकर तंज किया.
#WATCH | Delhi | After the President’s address to the Parliament, Congress MP Sonia Gandhi says,”…The President was getting very tired by the end…She could hardly speak, poor thing…” pic.twitter.com/o6cwoeYFdE
— ANI (@ANI) January 31, 2025
भाजपा ने सोनिया गांधी के बयान को बताया राष्ट्रपति का अपमान
सोनिया गांधी के बयान को भाजपा ने देश के सर्वोच्य पद पर बैठी महिला का अपमान बताया है. बयान पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सोनिया गांधी को अपने बयान के लिए मांफी मांगनी चाहिये. रिजीजू ने कहा कि देश के सर्वोच्य पद पर बैठी महिला को कमजोर कहना ये पद का अपमान है.
Delhi: Union Minister Kiren Rijiju says, “The entire nation has appreciated the President’s address in Parliament. However, I strongly condemn the remarks made by Congress leader Sonia Gandhi and opposition leaders. For the first time, a tribal woman has become the President of… pic.twitter.com/qod0cnAMum
— IANS (@ians_india) January 31, 2025
संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रपति के अभिभाषण को बोरिंग और राष्ट्रपति को कमजोर बोलकर राष्ट्रपति के पद पर बैठी महिला का अपमान कर रही है. सोनिया गांधी के अपने बयान के लिए मांफी मांगनी चाहिये.