Friday, July 4, 2025

Lucknow murder: होटल में 2 नाबालिगों समेत परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

- Advertisement -

Lucknow murder: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नये साल की शुरुआत दर्दनाक मर्डर की खबर से हुई. समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया कि बुधवार सुबह लखनऊ के एक होटल में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी पहचान 24 वर्षीय अरशद के रूप में हुई है.

Lucknow murder: शरणजीत होटल में हुई घटना

मध्य लखनऊ की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रवीना त्यागी ने बताया कि घटना उत्तर प्रदेश की राजधानी के नाका इलाके में स्थित होटल शरणजीत में हुई.
लखनऊ JCP(क्राइम) बबलू कुमार ने बताया ” शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. फील्ड यूनिट को बुलाया गया है… अभी सभी से प्राथमिक पूछताछ की जा रही है… 5 लोगों के शव हैं, जिनमें 4 बच्चियां और उनकी मां शामिल हैं. वे 30 तारीख को यहां आए थे. उनके भाई और पिता भी उनके साथ थे… पोस्टमार्टम और पूछताछ के बाद ही जानकारी दी जाएगी…”

घरेलू विवादों के कारण की गई हत्या

पीटीआई ने त्यागी के हवाले से बताया, “आरोपी की पहचान अरशद (24) के रूप में हुई है, जिसने कथित तौर पर अपने ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर द.। इस जघन्य कृत्य के बाद स्थानीय पुलिस ने तुरंत आरोपी को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया.” मृतकों की पहचान आलिया (9), अलशिया (19), अक्सा (16) और रहमीन (18) के रूप में हुई है – ये सभी अरशद की बहनें हैं. पुलिस के अनुसार, पांचवीं आरोपी की मां आसमा है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि अरशद आगरा का मूल निवासी है, उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उसने घरेलू विवादों के कारण यह कदम उठाया.

ये भी पढ़ें-Letter war: अरविंद केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लिखा पत्र पर बोली दिल्ली बीजेपी-‘झूठ बोलना बंद करें’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news