Weather Forecast: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जताया कि 4 जनवरी से उत्तर भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है, जिससे आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में बर्फबारी और बारिश हो सकती है.
आईएमडी ने एक बयान में कहा कि पश्चिमी विक्षोभ 4 जनवरी की रात से उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा और 1 से 3 जनवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 4 और 5 जनवरी को क्षेत्र में और अधिक व्यापक वर्षा और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है.
Weather Forecast: पहाड़ों में बनी हुई है शीत लहर की स्थिति
आईएमडी की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि वर्तमान पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारतीय क्षेत्र से दूर चला गया है और इसके परिणामस्वरूप शीत लहर की स्थिति कम हो गई है, जो केवल पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बनी हुई है.
उन्होंने कहा, “27-28 दिसंबर को हमारे यहां बहुत खराब मौसम था, उसके बाद से हम शीत लहर और कोहरे की स्थिति का सामना कर रहे हैं. शीत लहर की स्थिति को रोकने वाली सबसे बड़ी वजह तेज हवाएं नहीं चलना है, इसकी वजह से, कल हमने जो कोहरा महसूस किया था, वह बढ़ गया है और अब पूरे उत्तर भारत में कम ऊंचाई वाले बादल छाए हुए हैं. स्थिति ठंड के दिनों जैसी ही है.”
उत्तर भारत में 3-5 डिग्री रहेगा तापमान- आईएमडी
उन्होंने यह भी कहा कि नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है. वैज्ञानिक ने कहा कि इस दौरान पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना है.
आईएमडी ने अपने बयान में कहा कि अगले 2-3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में घना से बहुत घना कोहरा और ठंडे दिन की स्थिति रहने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में भी शीतलहर की स्थिति बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-Rahul Gandhi Vietnam trip: शोक के बीच राहुल की यात्रा को बीजेपी ने बताया मनमोहन सिंह के प्रति ‘अवमानना’