Rahul Gandhi Vietnam trip: सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कुछ ही दिनों बाद नए साल का स्वागत करने के लिए वियतनाम की यात्रा करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने दिवंगत कांग्रेस नेता का अपमान किया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया.
भाजपा का यह हमला कांग्रेस के इस आरोप के बाद आया है कि केंद्र सरकार ने मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार उनके स्मारक के लिए निर्धारित स्थान पर न करके उनका अपमान किया है.
राहुल गांधी नए साल का स्वागत करने के लिए विदेश चले गए- शहजाद पूनावाला
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एएनआई से कहा, “जब पूरा देश प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहा है, तब राहुल गांधी नए साल का स्वागत करने के लिए विदेश चले गए हैं, जबकि पूरा देश सात दिनों का शोक मना रहा है. कांग्रेस को डॉ. मनमोहन सिंह की कोई परवाह नहीं है. उन्होंने उनके जीवनकाल में उनका अपमान किया और उन्हें गाली दी. वे अब भी ऐसा कर रहे हैं. कल कोई भी उनकी अस्थियां लेने नहीं गया. कांग्रेस ने डॉ. मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने से भी इनकार कर दिया. यह उनका असली चेहरा है.”
हलांकि कांग्रेस ने आज स्पष्ट किया कि पार्टी के नेता अस्थि विसर्जन के दौरान परिवार के साथ नहीं गए क्योंकि वे नेता के शोक संतप्त रिश्तेदारों को गोपनीयता प्रदान करना चाहते थे. भाजपा नेता ने
राहुल गांधी को “पर्यटन का नेता” कहा- शहजाद पूनावाला
उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने विपक्ष के नेता का मतलब विपक्ष के नेता से बदलकर पर्यटन नेता और पार्टी के नेता कर दिया है. ऐसे समय में जब देश पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक में है, राहुल गांधी ‘पर्यटन’ और पार्टी के लिए निकल पड़े हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कहा…राहुल गांधी और ‘पर्यटन’ कोई नई बात नहीं है. ऐसे समय में जब मुंबई में 26/11 का हमला हुआ, वह पूरी रात पार्टी कर रहे थे. उन्हें डॉ. मनमोहन सिंह के निधन की कोई चिंता नहीं है.”
राहुल गांधी ने डॉ. सिंह की मौत का राजनीतिकरण किया- अमित मालवीय
वहीं, बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि जब पूरा देश शोक में था, तब राहुल गांधी वियतनाम गए हैं. मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “जब पूरा देश प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहा था, तब राहुल गांधी नए साल का जश्न मनाने वियतनाम गए हैं राहुल गांधी ने डॉ. सिंह की मौत का राजनीतिकरण किया और अपनी सुविधानुसार राजनीति के लिए उसका फायदा उठाया, लेकिन उनके प्रति उनकी घृणा को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. गांधी परिवार और कांग्रेस सिखों से नफरत करते हैं. यह कभी न भूलें कि इंदिरा गांधी ने दरबार साहिब को अपवित्र किया था.”
Rahul Gandhi Vietnam trip: कांग्रेस ने भाजपा पर किया पलटवार
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा, “संघी कब इस ‘विचलन’ की राजनीति को बंद करेंगे? जिस तरह से मोदी ने डॉ. साहब को यमुना तट पर अंतिम संस्कार के लिए जगह देने से इनकार किया और जिस तरह से उनके मंत्रियों ने डॉ. साहब के परिवार को किनारे लगाया, वह शर्मनाक है. अगर श्री गांधी निजी तौर पर यात्रा करते हैं, तो आपको इससे क्या परेशानी है? नए साल में स्वस्थ हो जाइए.”