नोएडा : रिटायर्ड IAS अधिकारी IAS Officer की मौत के बाद तीन महिलाओं ने खुद को IAS की पत्नी बताते हुए प्रॉपर्टी पर दावा कर दिया है। एक महिला के नाम पर तो कुछ प्रॉपर्टी ट्रांसफर भी कर दिए गए थे हालांकि मामला संज्ञान में आने के बाद प्राधिकरण ने रजिस्ट्रेशन को निरस्त कर दिया। अब तीनों महिलाओं के दावों के बाद नोएडा प्राधिकरण में चर्चा का विषय बना हुआ है।
IAS Officer की सेक्टर 62 में संपत्ति
हरिशंकर मिश्रा PCS से प्रमोट होकर IAS बने थे 2014 में रिटायर हो गए। बताया जा रहा है कि इसी साल 11 जुलाई को गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। हरिशंकर मिश्रा लीवर के बीमारी से ग्रसित थे। हरिशंकर मिश्रा की नोएडा में करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी है। जिसमें सेक्टर 62 स्तिथ एक 180 मीटर की कोठी है जिसकी कीमत करोड़ों की बताई जाती है। हरिशंकर मिश्रा की मौत के कुछ दिन बाद एक महिला नोएडा प्राधिकरण पहुंची और खुद को रिटायर्ड IAS हरिशंशकर मिश्रा की पत्नी बताया। 30 वर्षीय महिला शीबा शिखा ने हरिशंकर मिश्रा का डेथ सर्टिफिकेट और शादी का सर्टिफिकेट प्राधिकरण के अधिकारियों के सामने रखा। जिसके बाद महिला के नाम पर प्रॉपर्टी ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गयी।
शिबा शिखा ने बताया IAS Officer की पत्नी
बीते 4 दिसंबर को महिला सीबा शिखा के नाम पर 180 मीटर में बने कोठी का म्यूटेशन भी हो गया। बड़ी बात यह थी कि महिला ने जो शादी का सर्टिफिकेट प्राधिकरण में जमा किया वो रिटायर्ड IAS हरिशंकर मिश्रा की मौत के 8 दिन पहले का था। इसी बीच अनीता मिश्रा नाम की एक महिला नोएडा प्राधिकरण पहुंची और खुद को रिटायर्ड IAS हरिशंकर मिश्रा की पत्नी बताया। महिला ने शादी के दस्तावजे और हरिशंकर मिश्रा का डेथ सर्टिफिकेट प्राधिकरण में जमा कराया। महिला का दावा है उसकी शादी हरिशंकर मिश्रा से 27 साल पहले हुई थी उसका एक 24 साल का बेटा और 23 साल की बेटी भी है। वहीं दूसरी महिला के दावों के बाद प्राधिकरण ने पहली महिला के नाम ट्रांसफर किए प्रॉपर्टी को निरस्त कर दिया।
तीसरी पत्नी आई सामने,जांच शुरू
इसी बीच एक और 45 वर्षीय महिला प्राधिकरण पहुंच गई और खुद को रिटायर्ड IAS की बेटी बताया। महिला ने दावा किया कि रिटायर्ड IAS की असली पत्नी उसकी मां है जो कुशीनगर में है। वहीं प्राधिकरण में ये पूरा मामला चर्चा का विषय बन गया। फिलहाल प्राधिकरण ने पहले दावा करने वाले महिला के नाम ट्रांसफर प्रॉपर्टी को निरस्त कर दिया। वहीं और अन्य संपति के ट्रांसफर पर रोक लगा दी गई। प्राधिकरण के AGM संजीव के मुताबिक एक प्रॉपर्टी ट्रांसफर का मामला था जिसे निरस्त कर दिया गया है। दो महिलाओं ने पत्नी होने का दावा किया है जबकि एक महिला ने बेटी होने का दावा किया है. तीनों ने दस्तावेज प्राधिकरण में जमा कराए हैं। मामले की जांच की जा रही है।